रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Arjun Tendulkar inherited calmness of Sachin Tendulkar feels Sunil Gavaskar
Written By
Last Modified: हैदराबाद , बुधवार, 19 अप्रैल 2023 (17:00 IST)

अर्जुन का शांत स्वभाव अपने पिता सचिन से मिला विरासत में, सुनील गावस्कर ने दिया बयान

अर्जुन का शांत स्वभाव अपने पिता सचिन से मिला विरासत में, सुनील गावस्कर ने दिया बयान - Arjun Tendulkar inherited calmness of Sachin Tendulkar feels Sunil Gavaskar
दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने मुंबई इंडियन्स के नवागंतुक गेंदबाज Arjun Tendulkar की तारीफ करते हुए बुधवार को कहा कि उन्हें उनके पिता Sachin Tendulkar जैसा स्वभाव विरासत में मिला है।गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव पर कहा, "हर कोई उस अद्भुत प्रतिभा के बारे में बात करता है जो सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर की शुरुआत में दिखाई थी। लेकिन सही मायने में उनका स्वभाव बिल्कुल अद्भुत था और लगता है कि अर्जुन को यह विरासत में मिला है।"

मुंबई ने मंगलवार को रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रन से मात दी। सनराइजर्स को 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में 20 रन की दरकार थी और कप्तान रोहित शर्मा ने अर्जुन को गेंद सौंपी। अर्जुन ने इस ओवर में मात्र पांच रन दिये और अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट लेकर मुंबई को जीत दिलाई।

गावस्कर ने बुद्धिमता की तारीफ करते हुए कहा, "एक युवा गेंदबाज का टीम के लिये सफल आखिरी ओवर फेंकना हमेशा एक अच्छा संकेत होता है।"इसी बीच, गावस्कर ने राजस्थान रॉयल्स के वामहस्त बल्लेबाज शिमरन हेटमायर की तारीफ की जो कुछ समय से अपनी टीम के लिये मैच खत्म करते आ रहे हैं। हेटमायर ने हाल ही में अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ रॉयल्स के लिये एक मैच समाप्त किया था, हालांकि गावस्कर का मानना है कि अगर हेटमायर बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आते हैं तो वह अपनी टीम के लिये और मैच-जिताऊ पारियां खेल सकते हैं।

गावस्कर ने कहा, "हेटमायर को राजस्थान रॉयल्स द्वारा एक फिनिशर का किरदार दिया गया है, लेकिन मेरा मानना है कि उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर बल्लेबाजी करने की भी अनुमति दी जानी चाहिए। यदि उन्हें अधिक गेंदों का सामना करने को मिलता है तो वह अधिक रन बना सकते हैं और अधिक मैच-जिताऊ पारियां खेल सकते हैं।"(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
ICC T20I रैंकिंग में पाकिस्तान का कीपर नहीं पछाड़ पाया सूर्यकुमार यादव को