• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Gautam Gambhir hits back at Rajat Sharma after comparison with Virat Kohli
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 मई 2023 (13:43 IST)

एंकर रजत शर्मा ने की आलोचना तो भड़के गौतम गंभीर, किया यह ट्वीट

एंकर रजत शर्मा ने की आलोचना तो भड़के गौतम गंभीर, किया यह ट्वीट - Gautam Gambhir hits back at Rajat Sharma after comparison with Virat Kohli
टेलीविजन के प्रसिद्ध एंकर रजत शर्मा ने गौतम गंभीर और विराट कोहली के अनबन पर अपने चैनल पर राय रखी जो गौतम गंभीर को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और उन्होंने बिना उनका नाम लिए एक ट्वीट किया।

दरअसल इंडिया टीवी के एंकर और पत्रकार रजत शर्मा ने टीवी पर कहा था कि विराट कोहली गौतम गंभीर से खासे बेहतर हैं। वह इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि कोई उनसे बेहतर कैसे हो सकता है। विश्वक्रिकेट में विराट कोहली की तमाम उपलब्धियां है। इसके अलावा रजत शर्मा ने यह भी कहा कि गौतम गंभीर का मैदान पर ऐसा बर्ताव करना अशोभनीय है क्योंकि वह ना सिर्फ आईपीएल फ्रैंचाइजी के मेंटर है बल्कि पश्चिमी दिल्ली से लोकसभा सासंद भी है।

इसके जवाब में गौतम गंभीर ने बुधवार रात को ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि जो दबाव के चलते दिल्ली क्रिकेट से भाग खड़ा हुआ अब वह पैसों के दम पर जनप्रसार कर रहा है और दिखा यह रहा है कि उसे क्रिकेट की कितनी चिंता है। यही कलयुग़ है जहां ‘भगोड़े’ अपनी ‘अदालत’ चलाते हैं। गौरतलब है कि दिल्ली क्रिकेट में रजत शर्मा एक बड़े पद पर आसीन रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें
अवार्ड वापसी की राह चुनी पहलवानों ने, मेडल भी लौटाने को हैं तैयार