गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Liam Livingstone lives up to the expectations against Mumbai Indians
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 मई 2023 (22:37 IST)

लियाम लिविंग्सटन ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, जोफ्रा आर्चर को लगाए 3 लगातार छक्के (Video)

लियाम लिविंग्सटन ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, जोफ्रा आर्चर को लगाए 3 लगातार छक्के (Video) - Liam Livingstone lives up to the expectations against Mumbai Indians
MIvsPBKSनये खिलाड़ी जितेश शर्मा ने लियाम लिविंगस्टोन का बखूबी साथ निभाया और दोनों ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल के मैच में बुधवार को पंजाब किंग्स को तीन विकेट पर 214 रन तक पहुंचाया।लिविंगस्टोन ने सत्र का पहला अर्धशतक 32 गेंदों में पूरा किया और 42 गेंद में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 82 रन बनाकर नाबाद रहे। इसमें लिविंग्सटन के 3 लगातार छक्के जोफ्रा आर्चर की गेंदो पर आए।
पंजाब के विकेटकीपर शर्मा ने 27 गेंद में नाबाद 49 रन बनाये । दोनों ने चौथे विकेट की अटूट साझेदारी में सिर्फ 56 गेंद में 119 रन जोड़े। लिविंगस्टोन ने इंग्लैंड के अपने साथी खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर को 19वें ओवर में लगातार तीन छक्के जड़े।शर्मा ने स्पिनर पीयूष चावला या तेज गेंदबाज आर्चर किसी को नहीं बख्शा। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाये। आर्चर ने अपने चार ओवर में 56 रन दे डाले और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

मुंबई ने आखिरी 48 गेंदों में 115 रन दिये और लगातार चौथी बार किसी टीम ने उनके खिलाफ 200 से अधिक रन बनाये हैं। एक समय पर पंजाब का स्कोर 12 ओवर में तीन विकेट पर 99 रन था।दोनों ने 13वें ओवर में आर्चर की जमकर धुनाई करके 21 रन निकाले। चोट से उबरकर लौटे आर्चर बिल्कुल लय में नहीं थे। इसके बाद शर्मा ने भी उन्हें चौका लाया।
चावला ने शिखर धवन (30) और मैथ्यू शॉर्ट (27) के विकेट चटकाये थे। धवन को 23 के स्कोर पर जीवनदान मिला लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाये। अगली गेंद पर फिर ऊंचा शॉट खेलने के प्रयास में वह विकेट गंवा बैठे।
ये भी पढ़ें
215 रनों के लक्ष्य का मुंबई ने बनाया मजाक, 1 ओवर रहते पंजाब को 6 विकेटों से हराया