शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Mumbai Indians wins the toss electes to bowl first against Punjab Kings
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 मई 2023 (13:54 IST)

टॉस जीतने के बाद रोहित ने शिखर से पूछा क्या करूं, फिर चुनी गेंदबाजी (Video)

टॉस जीतने के बाद रोहित ने शिखर से पूछा क्या करूं, फिर चुनी गेंदबाजी (Video) - Mumbai Indians wins the toss electes to bowl first against Punjab Kings
मुंबई इंडियन्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहाली के क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह दोनों टीम दूसरी बार आईपीएल में भिड़ रही है। पहली बार पंजाब ने बाजी मारी थी। तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ चोट के कारण बाहर हैं जिनकी जगह मुंबई टीम में आकाश मढवाल को शामिल किया गया।
पंजाब टीम में मैथ्यू शॉर्ट की जगह कैगिसो रबाडा ने ली।

इस दौरान एक दिलचस्प वाक्या हुआ जब रोहित शर्मा ने शिखर धवन से ही पूछ लिया कि टॉस जीतकर उन्हें क्या करना चाहिए। तो शिखर धवन ने रोहित शर्मा को कहा उन्हें गेंदबाजी चुननी चाहिए और रोहित शर्मा ने यह ही चुना। गौरतलब है कि रोहित शर्मा और शिखर धवन लंबे समय से एक दूसरे के सलामी साझेदार रहे हैं और बुहत अच्छे दोस्त भी हैं। यह वाक्या ट्विटर पर खासा वायरल हुआ।