मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Coach Kumar Sangakkara and Sanju Samson fumes after Rajasthan chokes on home ground
Written By
Last Modified: जयपुर , गुरुवार, 20 अप्रैल 2023 (12:53 IST)

4 साल बाद जयपुर में खेली राजस्थान नहीं बना पाई 155 रन, कोच और कप्तान हुए नाराज

4 साल बाद जयपुर में खेली राजस्थान नहीं बना पाई 155 रन, कोच और कप्तान हुए नाराज - Coach Kumar Sangakkara and Sanju Samson fumes after Rajasthan chokes on home ground
RRvsLSG:आईपीएल 2022 की उप विजेता राजस्थान रॉयल्स 4 साल बाद जयपुर में अपने घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलेने उतरी लेकिन टीम को लखनऊ के खिलाफ अप्रत्याशित हार मिली। इससे पहले लखनऊ ने कभी राजस्थान को हराया नहीं था। यही कारण रहा कि यह हार राजस्थान के कोच कुमार संगाकार और कप्तान संजू सैमसन को खासा चुभ रही है।

लक्ष्य को ना पाने से संजू सैमसन हैं खफा

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में बुधवार को यहां लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ 10 रन की हार के बाद कहा कि उनकी टीम की बल्लेबाजी को देखते हुए उसे लक्ष्य हासिल करना चाहिए था।

सुपरजाइंट्स के 155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स की टीम सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल (35 गेंद में 44 रन, चार चौके, दो छक्के) और जोस बटलर (41 गेंद में 40 रन, चार चौके, एक छक्का) के बीच पहले विकेट की 87 रन की साझेदारी के बावजूद छह विकेट पर 144 रन ही बना सकी।

सुपरजाइंट्स की ओर से आवेश खान ने 25 रन पर तीन जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 28 रन पर दो विकेट चटकाए। नवीन उल हक ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 19 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

सुपरजाइंट्स की टीम ने इससे पहले सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स (51) के अर्धशतक से सात विकेट पर 154 रन बनाए। मायर्स ने कप्तान लोकेश राहुल (39) के साथ पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े। निकोलस पूरन (29) और मार्कस स्टोइनिस (21) ने पांचवें विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी करके स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया।

रॉयल्स की ओर से अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (23 रन पर दो विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि ट्रेंट बोल्ट (16 रन पर एक विकेट) ने किफायती गेंदबाजी की।

सैमसन ने मैच के बाद कहा, ‘‘बेशक काफी अच्छा महसूस नहीं हो रहा है लेकिन हमें सबक लेने और आगे बढ़ने की जरूरत है। हमारे पास जो बल्लेबाजी क्रम मौजूद है उसे देखते हुए यह लक्ष्य हासिल होना चाहिए था। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की, परिस्थितियों का अच्छा इस्तेमाल किया लेकिन मेरा अब भी मानना है कि यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता था।’’

पिच के संदर्भ में रॉयल्स के कप्तान ने कहा, ‘‘मैं इस तरह के कुछ कम उछाल वाली पिच की उम्मीद कर रहा था और मुझे लगता है कि हमें ऐसा ही कुछ मिला। हमें समझदारी भरा क्रिकेट खेलने की जरूरत है और हम लगभग 9 से 10 ओवर तक काफी अच्छी स्थिति में थे। हमें बीच के ओवरों में बस एक बड़ा ओवर चाहिए था। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और जब हमने अधिक कोशिश की तो विकेट गंवाए।
बल्लेबाजों ने गेंदबाजों पर हावी होने के लिए पर्याप्त प्रतिबद्धता नहीं दिखाई: संगकारा

राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच कुमार संगकारा का मानना है कि उनके सलामी बल्लेबाजों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी लेकिन अंतिम ओवरों में उनके बल्लेबाज लखनऊ सुपरजाइंट्स के गेंदबाजों पर हावी होकर नहीं खेल पाए जिसके कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

लखनऊ ने सात विकेट पर 154 रन बनाए थे जिसका पीछा करते हुए राजस्थान को यशस्वी जायसवाल (44) और जोस बटलर (40) ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई थी। राजस्थान ने हालांकि इसके बाद तेजी से विकेट गंवाए और उसकी टीम को 10 रन से हार का सामना करना पड़ा।

संगकारा ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘ हमारे सलामी बल्लेबाजों ने वास्तव में अच्छी भूमिका निभाई और जब 12वां ओवर समाप्त हुआ तो हमें प्रति ओवर आठ रन की जरूरत थी और हमारे पर्याप्त विकेट बचे हुए थे। तब लक्ष्य तक पहुंचना मुश्किल नहीं था।’’

उन्होंने कहा,,‘‘दुर्भाग्य से हमने तीन ओवरों में तीन विकेट गंवाए लेकिन तब भी हम लक्ष्य हासिल कर सकते थे। अंतिम ओवरों में विशेषकर रवि विश्नोई के आखिरी ओवर में हमने गेंदबाज पर हावी होने के लिए पर्याप्त प्रतिबद्धता नहीं दिखाई। यहां तक कि तब अगर कोई बल्लेबाज आउट हो जाता तो कोई असर नहीं पड़ता।’’

संगकारा ने कहा,‘‘ गेंद पुरानी हो जाने के बाद इस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था लेकिन उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की।’’
ये भी पढ़ें
दिल्ली की दुर्दशा होने के बाद अब घरेलू क्रिकेटरों को शामिल करने पर मजबूर मैनेजमेंट