रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Andre Russell has a very poingent suggestion for Rinku Singh
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 मई 2023 (14:01 IST)

रसेल रसेल के बाद रिंकू रिंकू के शोर से गूंजा ईडन गार्डन्स, आखिरी गेंद पर नहीं मिली निराशा

रिंकू सिंह ने फिर आखिरी गेंद पर गेंद को पहुंचाया मैदान से बाहर, रसेल ने दी यह सलाह

रसेल रसेल के बाद रिंकू रिंकू के शोर से गूंजा ईडन गार्डन्स, आखिरी गेंद पर नहीं मिली निराशा - Andre Russell has a very poingent suggestion for Rinku Singh
कोलकाता नाइट राइडर्स के हरफनमौला आंद्रे रसेल को खुशी है कि रिंकू सिंह टीम के नये सितारे बनकर उभरे हैं लेकिन उन्होंने अपने ‘भाई’ को एक ही सलाह दी है कि विनम्रता कभी नहीं छोड़े। गत चैम्पियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक मैच में लगातार पांच छक्के लगाकर टीम को चमत्कारिक जीत दिलाने वाले रिंकू ने पंजाब किंग्स के खिलाफ कल आखिरी गेंद पर चौका लगाकर केकेआर को फिर एक यादगार जीत दिलाई। यहां पूरा स्टेडियम ‘रिंकू रिंकू’ के शोर से गूंज रहा था।

पांच विकेट से मिली जीत के बाद प्लेयर आफ द मैच रसेल ने कहा ,‘‘ मैं उसके लिये बहुत खुश हैं और वह मेरा बहुत अच्छा दोस्त है। वह मेरे भाई की तरह है। मैं बस इतना चाहता हूं कि वह लगातार ऐसे ही खेलता रहे।’’
फॉर्म में लौटे रसले ने 23 गेंद में 42 रन बनाये लेकिन आखिरी ओवर में रनआउट हो गए।

केकेआर को आखिरी गेंद पर दो रन की जरूरत थी और रिंकू ने चौका जड़ दिया।रसेल ने कहा ,‘‘ वह जबर्दस्त फॉर्म में है और जब भी उससे बात करने का मौका मिलता है, मैं उसकी हौसलाअफजाई करता हूं। मैने उसे विनम्र बने रहने की सलाह दी है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिये कि पूरा मैदान रसेल , रसेल चिल्ला रहा है। मैने अपने पैर जमीन पर रखे हैं क्योंकि सफलता सिर चढने लगे तो पतन तय है।’’
रसेल ने कहा कि रिंकू की सफलता का राज यह है कि वह दबाव के समय भी संयम नहीं खोता।उन्होंने कहा ,‘‘ वह हमेशा शांत रहता है। एक बल्लेबाज के लिये यह बहुत जरूरी है। आपको हर तरह की गेंद मिलेगी , धीमी, वाइड, यॉर्कर या शॉर्टपिच भी। सभी का सामना करना आना चाहिये। रिंकू की तकनीक बहुत सरल है और वह हर गेंद के लिये तैयार रहता है।’’
ये भी पढ़ें
300 रन बनाने के बाद अचानक गायब हो गया था यह भारतीय क्रिकेटर, IPL में ढूंढ रहा है संजीवनी