• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Perfect Dream11 team for Kolkata knight riders and Delhi Capitals match
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 अप्रैल 2022 (13:55 IST)

दिल्ली और कोलकाता के दोनों कप्तानों को शामिल कर बनाए फायदेमंद ड्रीम टीम

दिल्ली और कोलकाता के दोनों कप्तानों को शामिल कर बनाए फायदेमंद ड्रीम टीम - Perfect Dream11 team for Kolkata knight riders and Delhi Capitals match
दिल्ली कैपिटल्स की टीम पिछले मैच के ‘नोबॉल’ विवाद को भुलाकर वापसी के लिये बेताब एक अन्य टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ गुरुवार को यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में आवश्यक लय हासिल करने की कोशिश करेगी।

दिल्ली को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स से 15 रन से हार का सामना करना पड़ा था। यह मैच ऊंची फुलटॉस को नोबॉल न दिये जाने के विवाद के कारण चर्चा में रहा जिसके बाद दिल्ली के सहायक कोच प्रवीण आमरे पर एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया गया था।

उसके मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने पृथकवास पर रहते हुए यह करीबी मैच देखा था। उनकी अब वापसी हो गयी है और उन्हें उम्मीद है कि टीम टूर्नामेंट के दूसरे चरण में जरूरी लय हासिल करने में सफल रहेगी।दिल्ली सात मैचों में तीन जीत से अंकतालिका में सातवें स्थान पर है जबकि केकेआर ने अपने पिछले चार मैच गंवाये हैं और वह आठवें स्थान पर है।

दिल्ली की बल्लेबाजी मजबूत है जिसमें डेविड वार्नर, पृथ्वी सॉव, ऋषभ पंत और रोवमैन पॉवेल जैसे खिलाड़ी हैं। केकेआर के गेंदबाजों को उनके सामने सतर्क रहना होगा।वार्नर लगातार तीन अर्धशतक जड़ने के बाद रॉयल्स के खिलाफ नहीं चल पाये थे और वह फिर से बड़ी पारी खेलने के लिये बेताब होंगे। पृथ्वी को भी अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की जरूरत है।


दिल्ली ने सरफराज खान को तीसरे नंबर पर आजमाया लेकिन वह नाकाम रहे। यह देखना होगा कि टीम उन पर फिर से भरोसा दिखाती है या नहीं।कप्तान पंत और तीनों ऑलराउंडर ललित यादव, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल को अहम भूमिका निभानी होगी। पंत अकेले दम पर किसी भी मैच का रुख पलट सकते हैं, लेकिन वह अभी तक अपनी क्षमता के साथ उचित न्याय नहीं कर पाये हैं। पॉवेल ने पिछले मैच में छक्के जड़ने की अपनी क्षमता का अच्छा परिचय दिया था।

दिल्ली के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्हें पिछले मैच में जोस बटलर के हाथों हुई धुनाई को भूलना होगा। खलील अहमद शुरू में ही विकेट ले रहे हैं और मुस्ताफिजुर रहमान ने उनका अच्छा साथ दिया है।

कुलदीप यादव ने मौकों को अच्छी तरह से भुनाया है, वहीं अन्य स्पिनर अक्षर और ललित ने भी अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई है। इन तीनों ने मिलकर अभी तक 20 विकेट लिये हैं और ऐसे में उनके 12 ओवर महत्वपूर्ण होंगे।


जहां तक केकेआर का सवाल है तो उसे अपना संयोजन सही करने की जरूरत है। उसके कप्तान श्रेयस अय्यर सहित सभी बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।श्रेयस पिछले मैच में नहीं चल पाये थे। सैम बिलिंग्स और सुनील नारायण की उसकी सलामी जोड़ी भी विफल रही थी। यदि इन दोनों को पारी का आगाज का जिम्मा फिर से सौंपा जाता है तो उन्हें टीम को आक्रामक शुरुआत देनी होगी।

श्रेयस, नीतीश राणा, रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर के लिये दिल्ली के स्पिनरों का सामना करना आसान नहीं होगा। वेंकटेश को मध्यक्रम में उतारने के अभी तक अनुकूल नतीजे नहीं आये हैं।

केकेआर के तेज गेंदबाज उमेश यादव और टिम साउदी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का नहीं चल पाना उसके लिये चिंता का विषय है।

आइए अब जान लेते हैं कि किन खिलाड़ियों को शामिल करने से ड्रीम टीम में आपको होगा फायदा

विकेटकीपर- इस वर्ग में सिर्फ एक ही विकेटकीपर लेने से फायदा है। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत का यह सत्र भुलाने लायक जा रहा है लेकिन वह कभी भी लय में आ सकते हैं।

बल्लेबाज- बल्लेबाजों में कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर को शामिल करना चाहिए। इसके अलावा दिल्ली के दोनों सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ को शामिल करना चाहिए।

ऑलराउंडर्स- कोलकाता से वैंकटेश अय्यर और आंद्रे रसेल को शामिल किया जाना चाहिए। दिल्ली के किसी भी स्पिनर ने खास प्रदर्शन नहीं किया है। फिर भी ललित यादव को शामिल किया जा सकता है।

गेंदबाज- कोलकाता के 2 गेंदबाजों जिन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया है, उमेश यादव और टिम साउदी को शामिल किया जाना चाहिए। इसके अलावा दिल्ली से कुलदीप यादव और मुस्तफिजुर रहमान को शामिल करना चाहिए।

ड्रीम टीम- ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, वैंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, ललित यादव, उमेश यादव, टिम साउदी, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान

(कप्तान और उपकप्तान के दुगने और देढ़ गुने अंक मिलते तो अपनी समझ के अऩुसार यूजर कप्तान और उपकप्तान चुन सकते हैं।)

(सभी फैंटेसी पोर्टल पर नियम और अंको की व्यवस्था अलग अलग होती है इस कारण अंको की उपलब्धता और नियमों के हिसाब से आप टीम में फेरबदल कर सकते हैं)
ये भी पढ़ें
एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिंधु पहुंची क्वार्टरफाइनल में और साइना हुई बाहर