• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Neck and Neck battle between Ishan Kishan and Jos Butler for Orange cap
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 अप्रैल 2022 (18:42 IST)

ऑरेंज कैप की दौड़ में बराबरी पर हैं जॉस बटलर और ईशान किशन, जीतेगा कौन?

ऑरेंज कैप की दौड़ में बराबरी पर हैं जॉस बटलर और ईशान किशन, जीतेगा कौन? - Neck and Neck battle between Ishan Kishan and Jos Butler for Orange cap
मुम्बई:अपने पहले दो मैचों में राजस्थान रॉयल्स के जॉस बटलर और मुंबई इंडियंस के इशान किशन ने 135 रन बनाए हैं। फिलहाल ऑरेंज कैप की दौड़ में दोनों खिलाड़ी बराबरी पर हैं। मुंबई और राजस्थान के बीच हुए मैच में बटलर ने 68 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली थी और उसी मैच की दूसरी पारी में किशन ने 43 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली थी।

किशन ने मुंबई के पहले मैच में भी 48 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली थी। हालांकि इन दोनों मैचों में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इस लिस्ट में 109 रनों के साथ शिवम दुबे तीसरे स्थान पर हैं। वही लियम लिविंगस्टन (98) और आंद्रे रसेल (95 ) चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।

पर्पल कैप में उमेश अन्य गेंदबाजों से आगे

सर्वाधिक विकेट के लिए पर्पल कैप के मामले में केकेआर के तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव इस वक़्त आईपीएल 2022 में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। उन्होंने 7.37 की औसत से तीन मैचों में 8 विकेट लिए है इसमें से 4 विकेट उन्होंने पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ थे।

इसके बाद सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में राहुल चाहर हैं, जिन्होंने अब तक कुल छह विकेट लिए हैं। वहीं मोहम्मद शमी, टिम साउदी, वानिंदु हसरंगा और ड्वन ब्रावो तीसरे स्थान पर हैं। इन सभी गेंदबाज़ों ने पांचं-पांच विकेट लिए हैं।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
वानखेड़े में बैंगलोर ने राजस्थान के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी (वीडियो)