• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Mumbai looks to open its account against Mighty Royal challengers Bangalore
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 अप्रैल 2022 (00:13 IST)

मुंबई और IPL 2022 की पहली जीत के रास्ते में खड़ी है बैंगलोर की टीम

मुंबई और IPL 2022 की पहली जीत के रास्ते में खड़ी है बैंगलोर की टीम - Mumbai looks to open its account against Mighty Royal challengers Bangalore
पुणे:मुंबई इंडियन्स पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में अपनी पहली जीत पाने के लिए उतरेगी लेकिन उसके सामने इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर होगी जिसने अभी अभी राजस्थान का विजय रथ रोका है।

हेड टु हेड रिकॉर्ड

हेड टु हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों ही टीमें 29 बार आमने सामने हो चुकी हैं। इसमें से बैंगलोर 12 बार जीती है तो मुंबई 17 बार जीती है। यह आंकड़ा भी यह बताने में काफी है कि मुंबई के लिए कल इस टूर्नामेंट की पहली जीत आ सकती है।

बैंगलूर ने बल्लेबाजी में दिखाया दम

पहले मुकाबले में कप्तान फाफ डु प्लेसिस (88) ने विस्फोटक अर्धशतक बनाया था जबकि पूर्व कप्तान विराट कोहली (नाबाद 41) तथा अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (नाबाद 32) ने तूफानी पारियां खेली थीं। टीम ने सिर्फ 2 विकेट ही गंवाए थे। कोलकाता के खिलाफ टीम की बल्लेबाजी जरूर लड़खड़ाई थी।इसके अलावा दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद लगातार अहम पारियां खेल रहे हैं। वहीं कल के मुकाबले में तो ग्लेन मैक्सवेल का खेलना भी तय है।

लय की समस्या है बैंगलोर के लिए सबसे बड़ी

बैंगलोर टीम की बात करें तो उसके लिए लय एक सबसे बड़ी समस्या है। कभी बल्लेबाजी पटरी से उतर जाती है तो कभी गेंदबाजी। यह एक ऐसी टीम है जिसके बारे में पुख्ता तौर से नहीं कहा जा सकता है कि यह ताकत अगले मैच में भी ताकत ही रहेगी कमजोरी में तब्दील नहीं होगी।

मुंबई के पास है एक से एक धाकड़ बल्लेबाज

मुंबई की बल्लेबाजी की धुरी है 15.25 करोड़ में खरीदे गए ईशान किशन। इसके अलावा तिलक वर्मा ने भी पिछले मैच में अर्धशतक बना दिया था। बल्लेबाजी टीम की मजबूत कड़ी है।

मुंबई के शुरुआती तीन क्रम के बल्लेबाज़ रोहित शर्मा, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव मज़बूत हैं, जबकि किशन तीसरे या चौथे नंबर पर भी उतारा जा सकता है। उन्होंने पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ एक बार जरूर ओपनिंग की थी। अब तो सूर्यकुमार यादव भी फिट होकर लौट आए हैं और उन्होंने पिछले मैच में अर्धशतक भी बना दिया है।

इसी तरह नंबर पांच और नंबर छह पर फ़ीनिशर के रोल में उनके पास कीरोन पोलार्ड और टिम डेविड जैसे नाम हैं।जसप्रीत बुमराह मुंबई के तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण का नेतृत्व करना जारी रखेंगे, लेकिन अब उनके साथ टाइमल मिल्स होंगे, जिससे अब मुंबई के पास अच्छा डेथ बॉलिंग आक्रमण है।

मुंबई इंडियन्स के गेंदबाज लगातार करवा रहे हैं निराश

पहले गेंदबाजी हो या फिर बाद में गेंदबाजी, मुंबई इंडियन्स की इस टूर्नामेंट में एक बात एक जैसी ही रही है। टीम की गेंदबाजी बहुत लचर है। मेगा नीलामी में बड़े नाम जाने के बाद डेनियल सेम्स ने निराश किया है, पोलार्ड ने भी रन दिए हैं। मुर्गन अश्विन को अनुभव नहीं है। कुल मिलाकर इस बार गेंदबाजी की ईकाई कमजोर कड़ी साबित हुई है।

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें

विराट कोहली ने पहले मैच में तो 41 रन बनाए थे लेकिन दूसरे और तीसरे मैच में सस्ते में आउट हो गए। फैंस को इंतजार है कि कब वह इस सत्र में उनका पहला अर्धशतक देखेंगे। विराट कोहली ने पिछले सत्र के आखिरी मैच में कप्तानी छोड़ दी थी। इस कारण अब हर मैच में उनकी बल्लेबाजी का आंकलन होगा।

ग्लेन मैक्सवेल मुंबई इंडियन्स के सामने परेशानी खड़ी कर सकते हैं। शादी के बाद ग्लेन मैक्सवेल का इस सत्र में पहला मैच होगा और सभी की निगाहें ग्लेन मैक्सवेल की बल्लेबाजी पर रहेंगी। हालांकि वह पुणे की स्पिन की मददगार पिच पर गेंदबाजी से भी कमाल दिखा सकते हैं।

रोहित शर्मा का भी फॉर्म लगभग वैसा रहा है जैसा बैंगलोर के लिए विराट कोहली का। पहले मैच में रोहित ने 40 से ज्यादा रन बनाए थे लेकिन इसके बाद दोनों मैचों में वह फ्लॉप साबित हुए। अगर मुंबई को कल मैच जीतना है तो रोहित का बड़ी पारी खेलना बहुत जरूरी है। हर बार ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव से बडी़ पारी की अपेक्षा सही नहीं है।

विदेशी खिलाड़ियों के विकल्पों में मुंबई के पास "बेबी एबी" डेवाल्ड ब्रेविस हैं, जो हाल ही में समाप्त हुए अंडर 19 विश्व कप में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट रहे थे, जहां पर उन्होंने मैदान के चारों ओर शॉट लगाते हुए 84.33 के औसत और 90.19 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।कोलकाता के खिलाफ भी उन्होंने 2 चौके और छक्के के साथ 29 रन बनाए थे। अब वह एक बड़ी पारी खेल पाते हैं या नहीं यह देखने वाली बात होगी।

मुंबई ने जयदेव उनादकट को मेगा नीलामी में खरीदा है। 2019 आईपीएल से उनदकट की इकॉनमी 7.22 और 7.10 की रही है जो टी-20 क्रिकेट के हिसाब से खासी बेहतरीन है। बोल्ट की गैर मौजूदगी में उनदकट पर दबाव तो है लेकिन इस दबाव में वह बिखरते हैं या निखरते हैं, यह देखने वाली बात होगी। इस मैच में शायद उनको मौका मिलेगा क्योंकि अब शायद ही डेनियल सेम्स को अंतिम ग्यारह में जगह मिले।

टीम इस प्रकार हैं :

मुंबई इंडियन्स : रोहित शर्मा (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, बासिल थम्पी, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, जोफ्रा आर्चर, मयंक मार्कंडे, मुरुगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, टाइमल मिल्स, अरशद खान, डेनियल सैम्स, डेवाल्ड ब्रेविस, फैबियन एलन, कीरोन पोलार्ड, संजय यादव, आर्यन जुयाल और इशान किशन।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डुप्लेसी, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार, सिद्धार्थ कौल।

मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।
ये भी पढ़ें
शुभमन की ओपनिंग और तेवतिया की फिनिशिंग के कारण गुजरात ने लगाई जीत की हैट्रिक