हार से जूझ रही मुंबई को मिला बाएं हाथ का स्पिनर, कीमत है सिर्फ 20 लाख
मुंबई:मुंबई इंडियन्स ने चोटिल मोहम्मद अरशद खान की जगह इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचे सत्र के लिए बाएं हाथ के स्पिनर कुमार कार्तिकेय सिंह से अनुबंध किया है।इंडियन प्रीमियर लीग ने गुरुवार को विज्ञप्ति में कहा, बाएं हाथ का स्पिनर (कुमार कार्तिकेय सिंह) 20 लाख रुपये के आधार मूल्य पर मुंबई इंडियन्स से जुड़ेगा।
घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले कुमार कार्तिकेय सिंह ने अब तक नौ प्रथम श्रेणी, 19 लिस्ट ए और आठ टी20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने क्रमश: 35, 18 और नौ विकेट चटकाए हैं।कुमार कार्तिकय सिंह सहायक टीम के रूप में मुंबई इंडियन्स के साथ थे।
गौरतलब है कि इस सत्र में स्पिन गेंदबाजी मुंबई इंडियन्स की सबसे कमजोर कड़ी के रूप में उभर कर आई है। स्पिन गेंदबाजी के नाम पर टीम के सामने सिर्फ मुरुगन अश्विन है जिनको मुंबई ने फ्रैंचाइजी में शामिल किया था। हालांकि वह कोई भी प्रभाव डालने में विफल रहे है। ऐसे में देखना होगा कि क्या कुमार कार्तिकेय को अगले मैच में मौका मिल पाएगा या नहीं।
लगातार आठ मैच हारने के बाद मुंबई की टीम प्ले आफ में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो चुकी है।यह पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने अपने पहले 8 मुकाबले गंवा कर टूर्नामेंट के प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी है।
वानखेड़े स्टेडियम में खेल गए मुंबई इंडियन्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स का 37वां मैच था जिसमें मुंबई 36 रनों से हारकर इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
यह काफी अचरज की बात है कि आधा ही आईपीेएल हुआ है और अब यह टूर्नामेंट सिर्फ 9 टीमों का रह गया है। पांच बार आईपीएल जीतने वाली मुंबई इंडियन्स लगातार 8 मैच हारकर बाहर हो गई है। 29 दिनों से जीत की तलाश कर रही मुंबई इंडियन्स अभी तक एक मैच भी नहीं जीती है।
दिलचस्प बात यह है कि यह समझा जा रहा था कि मुंबई इंडियन्स को घरेलू मैदान का फायदा मिलेगा क्योंकि आईपीएल 2022 के ज्यादातर मैच मुंबई में ही खेले जा रहे हैं जिस कारण से फैंस का भी समर्थन मुंबई को भरपूर मिला लेकिन मैदान पर टीम कोई कमाल नहीं कर पायी।
अमुमन टूर्नामेंट में टीमों का प्लेऑफ से बाहर निकलने का सिलसिला टूर्नामेंट के अंत में होता है। लेकिन इस बात तो आधे आईपीएल के बाद ही एक टीम बाहर हो गई है।रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम अपना अगला मुकाबला 30 अप्रैल को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी।