मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Moeen Ali and Robin Utthapa guides Chennai Super Kings to mamooth total
Written By
Last Updated : गुरुवार, 31 मार्च 2022 (21:43 IST)

6 ओवर में ही जड़े रिकॉर्ड 73 रन, मोईन और उथप्पा के कमाल के कारण चेन्नई पहुंची 200 पार

6 ओवर में ही जड़े रिकॉर्ड 73 रन, मोईन और उथप्पा के कमाल के कारण चेन्नई पहुंची 200 पार - Moeen Ali and Robin Utthapa guides Chennai Super Kings to mamooth total
मोईन अली और रॉबिन उथप्पा की दूसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी ने चेन्नई को मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में लखनऊ के खिलाफ एक बहुत बड़े स्कोर की ओर पहुंचा दिया है।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत धुंआधार रही। ऋतुराज गायकवाड़ को भले ही टीम ने सस्ते में गंवाया हो लेकिन मोईन और रॉबिन उथप्पा के प्रहार के कारण चेन्नई ने पहले पॉवरप्ले में ही 73 रनों का अंबार खड़ा कर लिया। इसका नतीजा यह हुआ कि चेन्नई का स्कोर 200 पार चला गया।चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए।

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने शानदार शुरुआत के बलबूते बड़ा स्कोर खड़ा किया। उथप्पा ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए पहली गेंद से ही लखनऊ के गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया। रुतुराज गायकवाड़ हालांकि एक रन बना कर रन आउट हो गए।

28 के स्कोर पर गायकवाड़ का विकेट गिरने के बाद उथप्पा ने मोईन अली के साथ मिल कर पारी को उसी लय के साथ आगे बढ़ाया। दोनाें बल्लेबाजाें ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की। उथप्पा हालांकि आठवें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में पगबाधा आउट हो गए। 84 के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरने के बाद मोईन ने जिम्मेदारी संभाली। वहीं दूसरे छोर से शिवम दुबे ने भी आक्रामक रुख दिखाया और तेजी से रन बटौरे।

106 के स्कोर पर मोईन के रूप में चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा। इसके बाद दुबे ने अंबाती रायुडु के साथ आगे बढ़ाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 60 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। 166 के स्कोर रायुडु के आउट होने के बाद 189 के स्कोर पर दुबे ने भी अपना विकेट खो दिया। उन्होंने पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 30 गेंदों पर 49 रन बनाए और अर्धशतक से चूक गए। फिर अंत में कप्तान रवींद्र जडेजा और धोनी ने छोटी,लेकिन तूफानी पारियों के दम पर टीम को 210 के स्कोर पर पहुंचाया।

उथप्पा ने आठ चौकों और एक छक्के के सहारे 27 गेंदों पर 50, मोईन ने चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 22 गेंदों पर 35, रायुडु ने दो चौकों और दो छक्कों की बदौलत 20 गेंदों पर 27, जडेजा ने तीन चौकों के सहारे नौ गेंदों पर 17 और धोनी ने दो चौकों और एक छक्के के दम पर छह गेंदों पर 16 रन की तूफानी पारी खेली। धोनी ने अपनी पहली गेंद पर छक्का और आखिरी गेंद पर चौका मारा।लखनऊ की ओर से रवि बिश्नोई, आवेश खान और एंड्रयू टाय ने दो-दो विकेट लिए।
ये भी पढ़ें
हाई स्कोरिंग मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेटों से हराया