शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. K L Rahul departs early against old franchise Punjab Kings
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 अप्रैल 2022 (22:00 IST)

अपनी पुरानी टीम पंजाब के खिलाफ सस्ते में आउट हुए लखनऊ के कप्तान केएल राहुल

अपनी पुरानी टीम पंजाब के खिलाफ सस्ते में आउट हुए लखनऊ के कप्तान केएल राहुल - K L Rahul departs early against old franchise Punjab Kings
पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के मैच में सबकी निगाहें केएल राहुल पर टिकी हुई थी। हालांकि उनकी बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही और वह 11 गेंदो पर 1 चौके की मदद से 6 रन बनाकर पवैलियन लौट गए।

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कैगिसो रबादा ने लखनऊ के कप्तान लोकेश राहुल को छह रन पर आउट कर दिया। पिछले साल तक पंजाब किंग्स की कप्तानी का जिम्मा केएल राहुल पर था और अब वह अपनी ही पुरानी टीम के खिलाफ बतौर कप्तान और बल्लेबाज के रुप में उतरे थे।

यह अंदेशा लगाया जा रहा था कि केएल राहुल पंजाब टीम के बारे में खासा जानते हैं और इससे उल्ट भी यह ही बात कही जा सकती है तो नजरे इस पर जमी थी कौन किस पर भारी पड़ता है। लेकिन पंजाब राहुल पर भारी पड़ी।

हालांकि यह सिर्फ कहने की बात है क्योंकि पिछले सत्र के सिर्फ 2 खिलाड़ी ही पंजाब ने रीटेन किए थे। मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह। पंजाब किंग्स ने अपनी टीम मेगा नीलामी में नए सिरे से बनाई है।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब के खिलाफ बनाये 153/8

क्विंटन डी कॉक के 46 और दीपक हुड्डा की 34 रन की शानदार पारियों के बाद पुछल्ले बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में शुक्रवार को 20 ओवर में आठ विकेट पर 153 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।

डी कॉक और हुड्डा ने दूसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की लेकिन इस साझेदारी के टूटते ही लखनऊ की पारी लड़खड़ा गयी और उसने 111 रन तक अपने छह विकेट गंवा दिए। डी कॉक ने 37 गेंदों पर 46 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए जबकि हुड्डा ने 28 गेंदों पर 34 रन में एक चौका और दो छक्के लगाए। क्रुणाल पांड्या सात, मार्कस स्टॉयनिस एक और आयुष बदौनी चार रन बनाकर आउट हुए।

लेकिन इसके बाद जैसन होल्डर ने एक छक्के के सहारे 11 रन ,दुष्मंत चमीरा ने दो छक्कों की मदद से 17 रन और मोहसिन खान ने एक चौके तथा एक छक्के की मदद से नाबाद 13 रन बनाकर लखनऊ को 153 के लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया।पंजाब की तरफ से रबादा 38 रन पर चार विकेट लेकर सबसे सफल रहे जबकि राहुल चाहर को 30 रन पर दो विकेट मिले।
ये भी पढ़ें
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पंजाब किंग्स पर दर्ज की 20 रनों से जीत