शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Chris Gayle to return in IPL next season despite dropping by franchise
Written By
Last Modified: रविवार, 8 मई 2022 (16:49 IST)

'बुरा बर्ताव होने के बाद भी खेलूूंगा अगला IPL क्योंकि फ्रैंचाइजी को है जरूरत', गेल ने दिया बयान

'बुरा बर्ताव होने के बाद भी खेलूूंगा अगला IPL क्योंकि फ्रैंचाइजी को है जरूरत', गेल ने दिया बयान - Chris Gayle to return in IPL next season despite dropping by franchise
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके वेस्ट इंडीज़ के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने कहा है कि वह अगले साल आईपीएल में वापसी करेंगे।ब्रिटेन के अखबार द मिरर से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं अगले साल वापस आ रहा हूं। उन्हें मेरी ज़रूरत है। मैं आईपीएल में तीन टीमों का हिस्सा रहा हूं, कोलकाता, बैंग्लोर और पंजाब। मैं बैंग्लोर या पंजाब में से किसी एक के लिए आईपीएल ख़िताब जीतना पसंद करूंगा। आरसीबी में मेरा समय अच्छा रहा था जहां मैं बहुत सफ़ल रहा। पंजाब भी अच्छी टीम है। मुझे नयी चीज़ें खोजना पसंंद है। देखिये क्या होता है।”

गेल ने अपने आईपीएल छोड़ने की वजह बताते हुए कहा कि उनके साथ भारतीय टी-20 लीग में अच्छा बर्ताव नहींं हुआ। कैरिबियाई दिग्गज ने कहा, “पिछले दो सालों में जिस तरह आईपीएल हुआ, मुझे लगा कि मेरे साथ अच्छा बर्ताव नहीं हुआ। इसलिये मैंने सोचा कि ठीक है, आईपीएल और क्रिकेट के लिये इतना कुछ करने के बाद तुम जिस इज्जत के हकदार हो वह तुम्हें नहीं मिली। अब मैं आईपीएल नीलामी के लिए अपना नाम नहीं दूंगा। इसलिये मैंने चीज़ों को जैसा का तैसा छोड़ दिया।”क्रिस गेल आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं। आईपीएल का सबसे बड़ा निजी स्कोर (175) भी उन्हीं के नाम है।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
डु प्लेसिस की ओपनिंग और कार्तिक की फिनिशिंग से बेंगलोर ने हैदराबाद के खिलाफ बनाए 192 रन