शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. All eyes on Virat Kohli as Bangalore looks to adopt the winning ways against Gujarat
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 अप्रैल 2022 (18:34 IST)

गुजरात और बैंगलोर के मैच में रहेंगी विराट कोहली के बल्ले पर नजर

गुजरात और बैंगलोर के मैच में रहेंगी विराट कोहली के बल्ले पर नजर - All eyes on Virat Kohli as Bangalore looks to adopt the winning ways against Gujarat
गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शनिवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे होने वाले आईपीएल के 43वें मैच से पहले सबसे बड़ा सवाल यही है कि बेहद खराब दौर से गुजर रहे पूर्व कप्तान विराट कोहली को इस मैच से ड्राप किया जाएगा या नहीं। दोनों ही टीमें पहली बार आमने सामने होंगी इस कारण कोई भी हेड टू हेड रिकॉर्ड मौजूद नहीं है।

गुजरात के पास है अद्भुत फिनिशर्स

पहले डेविड मिलर, फिर राहुल तेवतिया उसके बाद राशिद खान। इन 3 नामों के होने के कारण हार्दिक पांड्या आराम से उपरी क्रम में बल्लेबाजी कर पा रहे हैं और 7 मैचों में 305 रन बना चुके हैं। तेवतिया और राशिद ने तो अंतिम 2 गेंदो पर 2 छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई है।

ऊपरी क्रम की धीमी शुरुआत

हालांकि हैदराबाद से हुए मुकाबले में टीम ने पहले पॉवरप्ले में 59 रन बनाए थे लेकिन इससे पहले हुए मैचों में मैथ्यू वेड. ऋद्धीमान साहा और शुभमन गिल की जोड़ी ने तेजी से रन नहीं बनाए। यह ही कमजोरी इस टीम के साथ दिख रही है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में है बल्लेबाजी के बड़े नाम

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल में हमेशा अपनी बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है। इस बार भी टीम के पास फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली जैसे खिलाड़ी मौजूद है।

बल्लेबाजों का फॉर्म खराब
हालांकि बल्लेबाजों के नाम अभी तक सिर्फ कागज पर ही अच्छे लग रहे हैं। पिछले 2 मैचों में फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली जैसे बड़े बल्लेबाज सस्ते में आउट हुए है जिससे बैंगलोर बड़ा स्कोर बनाने में नाकामयाब रही है।

इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें

विराट कोहली इस सत्र में नौ मैचों में 128 रन ही बना सके और उनका सर्वोच्च स्कोर 48 रन रहा। पिछले मैच में उन्हें पारी की शुरूआत करने भेजा गया लेकिन वह नौ रन ही बना सके। इससे पहले दो मैचों में वह खाता भी नहीं खोल पाये थे।कल उनके बल्ले पर एक बार फिर निगाहें होंगी और उन पर दबाव भी अच्छा खासा होगा।

बेंगलुरु के कप्तान फ़ाफ़ डुप्लेसी पिछले साल की निरंतरता को इस सीज़न बरक़रार नहीं रख पाए हैं। इसके बावजूद वह अपनी टीम के लिए सर्वाधिक (278) रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। लॉकी फ़र्ग्युसन और मोहम्मद शमी के विरुद्ध उन्होंने आईपीएल में 190 के स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए हैं। इन दोनों गेंदबाज़ों के विरुद्ध वह कुल मिलाकर केवल दो बार आउट हुए हैं।

वर्तमान समय में विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ों में से एक जोश हेज़लवुड ने इस सीज़न में बेंगलुरु के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है। पांच मैचों में उन्होंने 11.4 के स्ट्राइक रेट से 10 विकेट अपने नाम किए हैं। 13.60 की उनकी गेंदबाज़ी औसत लीग में किसी भी गेंदबाज़ के लिए सर्वश्रेष्ठ है।

दूसरी तरफ गुजरात के नए कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी भूमिका में पूरी तरह से सेट हो चुके हैं। टीम को अंक तालिका के शीर्ष स्थान पर ले जाने के अलावा उन्होंने अपनी टीम के लिए 61 के औसत से सर्वाधिक 305 रन भी बनाए हैं। तेज़ गेंदबाज़ी के विरुद्ध तो उनका बल्ला बढ़-चढ़कर बोल रहा है। 147.28 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ 190 रन बनाए हैं। वैसे तो तेज़ गेंदबाज़ों ने तीन बार हार्दिक को अपना शिकार बनाया है, उम्मीद बहुत कम है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज़ उन्हें परेशान कर पाएंगे।

ऋद्धिमान साहा को आईपीएल में ओपन करने में मज़ा आता है और इसका उदाहरण उन्होंने पिछले मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद के विरुद्ध 68 रन बनाकर दिया। 2020 से बतौर ओपनर साहा ने 33.91 की औसत से 407 रन बनाए हैं।

84 और 96 रनों की पारी के साथ इस सीज़न की शानदार शुरुआत करने के बाद शुभमन गिल का बल्ला शांत रहा है। उनसे एक बड़ी पारी आना बाक़ी है और यह उनका मैच हो सकता है। स्पिन के विरुद्ध केवल एक बार आउट होते हुए गिल ने इस सीज़न में 183.67 के स्ट्राइक रेट से 90 रन बनाए हैं।

टीमें :

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), राशिद खान, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदरंगानी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, विजय शंकर, जयंत यादव, डोमिनिक ड्रेक्स, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ , प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, वरुण आरोन, बी साई सुदर्शन।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डुप्लेसी, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार, सिद्धार्थ कौल।
ये भी पढ़ें
पंजाब ने लखनऊ के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी (वीडियो)