/> शारजाह: चार विकेट लेने के बाद 15 गेंद में 26 रन की आक्रामक पारी खेलने वाले सुनील नारायण के हरफनमौला प्रदर्शन की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोमवार को आईपीएल एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को चार विकेट से हराकर कप्तान विराट कोहली का खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया।
केकेआर ने पहले आरसीबी को सात विकेट पर 138 रन पर रोक दिया। इसके बाद दो गेंद और चार विकेट बाकी रहते जीत दर्ज की।
इस सत्र के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ रहे कोहली की टीम ने पूरे सत्र में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद हार के साथ विदा ली।
ट्रोलर्स ने हारसीबी, रॉयल चोकर्स बैंगलोर जैसे नाम रखे
इस हार के बाद ट्विटर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जबरदस्त ट्रोलिंग हुई। हारसीबी और रॉयल चोकर्स बैंगलोर जैसे नाम ट्विटर पर ट्रैंड करने लग गए। कुछ ट्वीट्स सच में काफी हास्यास्पद थे।
Fans, when RCB starts losing knockout matches again pic.twitter.com/5951pYASFu
— Sagar (@sagarcasm) October 11, 2021
Let's all laugh at Haarcb
— Dheeraj (@Dheeraj99084792) October 11, 2021
I'll Start
pic.twitter.com/h9dGaYuiRv
These people are doing so much "end of an era" for captaincy of virat kohli, that he must be wondering whether he is retiring from cricket altogether..
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) October 11, 2021
IPL to virat kohli / RCB pic.twitter.com/YXEGH6ryPo
— Arise Awake (@Against_Odds_) October 11, 2021
Birat Loli's favourite ice cream #RoyalChokersBangalore pic.twitter.com/1SJRuk22j5
— Somesh Devkar (@DevkarSomesh) October 11, 2021
खिलाड़ी की गर्भवती साथी को नहीं बक्शा
लेकिन कुछ ट्रोलर्स ने सीमा लांघ दी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की खिताबी दौड़ से बाहर होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल और ऑस्ट्रेलियाई टीम के उनके साथी खिलाड़ी डेनियल क्रिश्चियन तथा उनकी गर्भवती साथी जॉर्जिया डन को ऑनलाइन दुर्व्यवहार का शिकार होना पड़ा। इस दुर्व्यवहार से गुस्साए मैक्सवेल ने ऑनलाइन ट्रोल्स को कचरा और बेहर घृणित करार दिया जबकि क्रिश्चियन ने अनुरोध किया कि उनकी साथी को इससे बाहर रखा जाए।
— Glenn Maxwell (@Gmaxi_32) October 11, 2021मैक्सवेल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'आरसीबी के लिए शानदार सत्र रहा, दुर्भाग्य से हम उस जगह नहीं पहुंच पाये जिसके बारे में हमने सोचा था। इससे इस अद्भुत सत्र की हमारी उपलब्धि कम नहीं होती। सोशल मीडिया पर जो कचरा
आ रहा है वह बहुत घृणा से भरा हुआ है।' इस हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, 'हम भी इंसान हैं जो हर दिन अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं। किसी को गाली देने के बजाय एक सभ्य इंसान बनने की कोशिश करें।'
सोशल मीडिया का स्तर गिरा रहे हैं बुरे लोग
मैक्सवेल का यह बयान तब आया है जब आरसीबी की टीम सोमवार रात यहां एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से चार विकेट से हारकर इस टी20 लीग से बाहर हो गयी। इस स्टार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने इस सत्र के दौरान आरसीबी को प्यार और समर्थन के लिए असली प्रशंसकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, 'असली प्रशंसकों को धन्यवाद जिन्होंने खेल को अपना सब कुछ देने वाले खिलाड़ियों की प्रशंसा की और प्यार दिया। दुर्भाग्य से यहां (ऑनलाइन मंच पर) कुछ बुरे लोग हैं जो सोशल मीडिया को एक खराब जगह बना देते हैं। यह अस्वीकार्य है। कृपया उनके जैसा न बनें।'
मैच अच्छा नहीं हो पाया लेकिन यह क्रिकेट का हिस्सा
मैक्सवेल के ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथी क्रिश्चियन ने भी आरोप लगाया कि उनकी गर्भवती साथी जॉर्जिया डन को आरसीबी के खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर दुर्व्यवहार का शिकार होना पड़ा। क्रिश्चियन ने इस मैच में 1.4 ओवर में 29 रन खर्च किये जबकि बल्ले से सिर्फ नौ रन का योगदान दे सके थे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मेरे साथी के इंस्टाग्राम पोस्ट पर किए गए कमेंट (प्रतिक्रिया) को देखें। मेरे लिए आज का मैच अच्छा नहीं रहा था लेकिन यह खेल का हिस्सा है। कृपया उसे इन सब से बाहर रखें।'