शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. These players may be taken in the fantasy team
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021 (15:09 IST)

मुंबई और पंजाब के इन खिलाड़ियों को रखिए अपनी फैंटेसी टीम में

मुंबई और पंजाब के इन खिलाड़ियों को रखिए अपनी फैंटेसी टीम में - These players may be taken in the fantasy team
गत विजेता मुंबई इंडियन्स के लिए यह टूर्नामेंट अभी तक औसत ही रहा है। पहला मैच बैंगलोर से हारने के बाद टीम ने कोलकाता और हैदराबाद के खिलाफ मैच जीते लेकिन पिछले मैच में आईपीएल 2020 की उप विजेता टीम दिल्ली कैपिटल्स से हार बैठी। 
 
वहीं पंजाब किंग्स के हालात और बुरे हैं। जीत से अपने आईपीएल 2021 की शुरुआत करने वाली टीम लगातार 3 मैच हार चुकी है और अगर यह मैच भी पंजाब हार जाएगी तो प्लेऑफ की उम्मीदों पर करारा झटका लगेगा। 
 
लेकिन इस कारण पंजाब के सिर्फ 4 खिलाड़ी ही फैंटेसी टीम में खिलाए जाए, यह सोच सही नहीं। पंजाब के पास बल्लेबाजी अच्छी है बस इस बार कोई भी बल्लेबाज फॉर्म में नहीं है। अगर आज कोई बल्लेबाज फॉर्म में आ गया जो आपकी टीम में नहीं हो तो फिर कॉंटेस्ट जीतने के बारे में भूल जाइए। इसलिए खिलाड़ियों का 6:5 का अनुपात ही सुरक्षित अनुपात होगा। 
 
आइए अब जान लेते हैं कि किन खिलाड़ियों को किस वर्ग में लेने से आपको फैंटेसी टीम में मिल सकते हैं अधिकतम अंक। 
 
विकेटकीपर- इस वर्ग में तीन प्रमुख विकेटकीपर हैं, पंजाब के कप्तान केएल राहुल और मुंबई इंडियनस के क्विंटन डि कॉक और ईशान किशन। तीनों ही विकेटकीपर का बल्लेबाजी में फॉर्म खराब चल रहा है। सिर्फ राहुल ने ही राजस्थान के खिलाफ 91 रन बनाए थे मुंबई के दो विकेटकीपर तो 40 के पार भी नहीं जा पाए हैं। इस कारण राहुल के साथ डि कॉक को लिया जा सकता है क्योंकि वह विकेट के पीछे भी खड़े मिलेंगे।
 
 
बल्लेबाज-दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों की एक ही समस्या रही है। पिच पर जमने के बाद खराब शॉट खेलकर विकेट गंवा देना। रोहित शर्मा 43 और 44 रन बनाकर आउट हो जाते हैं। सूर्यकुमार यादव भी सिर्फ 1 ही अर्धशतक लगा पाए हैं। कुछ ऐसी ही कहानी पंजाब किंग्स के मयंक अग्रवाल की रही है। लेकिन इनसे बेहतर बल्लेबाज इस वर्ग में दिखता भी नहीं तो इन्हें ही फैंटेसी टीम में जगह मिलनी चाहिए।
 
 
ऑलराउंडर-इस वर्ग में मुंबई और पंजाब का 1-1 खिलाड़ी लिया जा सकता है। पहला नाम है पंजाब के दीपक हुड्डा जो इस टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक बना चुके हैं और दूसरा नाम है क्रुणाल पांड्या जो इस पिच पर अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं।
 
गेंदबाज- चेन्नई की चेपॉक की पिच धीमी होती जा रही है। हालांकि दिल्ली और मुंबई के मैच में ओस भी बहुत आई थी। लेकिन फिर भी दो स्पिन गेंदबाजों को फैंटेसी टीम में जगह मिले तो ज्यादा अच्छा है। 
 
मुंबई से राहुल चाहर को टीम में रखना चाहिए जो 8 विकेट चटका चुके हैं। मुंबई इंडियन्स से ही ट्रैंट बोल्ट को रखने में फायदा है। वहीं पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह को रखा जा सकता है। मुरगन अश्विन का प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं है लेकिन अगर रवि विश्नोई को आज मौका नहीं मिलता है तो उन्हें चुनने के अलावा स्पिन में ज्यादा विकल्प नहीं है।(वेबदुनिया डेस्क)


(अलग अलग फैंटेसी प्लेटफॉर्म पर खिलाड़ियों के अलग अलग अंक होते हैं इस कारण कुल अंको के हिसाब से अपनी टीम बनाए) 
ये भी पढ़ें
क्वारंटाइन खत्म करने के साथ ही DC के अक्षर पटेल ने शुरू की कॉमेडी (वीडियो)