चोट के कारण IPL 2021 से बाहर हुए टी नटराजन, जाने से पहले यह बोला टीम को (वीडियो)
अभी आईपीएल 2021 टूर्नामेंट में पहली जीत का जश्न सनराइजर्स हैदराबाद पूरा भी नहीं कर पायी होगी कि टी नटराजन के टूर्नामेंट से बाहर होने की खबर आ गयी।
सनराइजर्स हैदराबाद के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन की घुटने की चोट गंभीर हो गई है और अब उनका आईपीएल के मौजूदा सत्र के शेष मैचों से बाहर होना तय है। मेडिकल टीम और डॉक्टर्स उन्हें जल्द ही शेष टूर्नामेंट में हिस्सा न लेने की सलाह दी है।
नटराजन ने अभी इस सत्र में सिर्फ दो मैच खेले हैं और उनकी अनुपलब्धता के बाद हैदराबाद को उनकी रिप्लेसमेंट के लिए उचित विकल्प चुनने के लिए काफी विचार-विमर्श करना पड़ सकता है। पिछले दो मैचों में उनकी जगह पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को टीम में जगह दी गई थी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और आईपीएल सूत्रों के मुताबिक नटजरान को वापस बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है, हालांकि उनकी चोट कितनी गंभीर है फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। नटराजन ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ यहां 11 अप्रैल रविवार को अपना आखिरी मुकाबला खेला था।
चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने वाले वह इस सीजन के दूसरे खिलाड़ी है। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स को भी बेन स्टोक्स को चोट के कारण 1 मैच बाद ही खोना पड़ा। स्टोक्स पंजाब से हुए मैच में कैच लेते वक्त अपनी उंगली चोटिल कर बैठे थे।
सूत्रों का यह भी कहना है कि एनसीए की फिजियो टीम नटराजन की फिटनेस की स्थिति की निगरानी कर रही है और उसने बीसीसीआई को नटराजन की चोट की गंभीरता के बारे में सूचित किया है। ऐसे में अब उम्मीद है कि बीसीसीआई की ओर से फ्रेंचाइजी को नटराजन को रिलीज करने के लिए कहा जाएगा, जो अभी भी चेन्नई में टीम के साथ मौजूद हैं। सूत्रों ने कहा, “ हमें पूरी रिपोर्ट नहीं मिली है, लेकिन हमें बताया गया है कि नटरान के घुटने में खिंचाव आया है। ऐसे में उन्हें एनसीए में रिहैबिलिटेशन में जाना होगा। ”
उल्लेखनीय है कि सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर से बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच जीतने के बाद जब नटराजन के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने उनके आईपीएल से बाहर रहने का कोई संकेत नहीं दिया था। हां उन्होंने नटराजन के लंबे समय तक बाहर रहने का संकेत दिया था। वार्नर ने कहा था कि बायो-बबल की परिस्थितियों को देखते हुए अगर नटराजन स्कैन के लिए जाते हैं तो उन्हें निश्चित रूप से सात दिन के लिए बाहर बैठना होगा और वापस क्वारंटीन में रहना होगा।
आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेले गए 16 मैचों में नटराजन ने 16 विकेट लिए थे। सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में वह दसवें स्थान पर थे। उनकी गजब की यॉर्कर फेंकने की क्षमता के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें मौका मिला और एक ही दौरे में 44 दिन के भीतर वनडे - टी20 और टेस्ट में नटराजन ने डेब्यू कर लिया था। ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय गेंदबाज बने।