2013 से सीजन का पहला मैच नहीं जीत पाई है मुंबई, यह है IPL 2021 के पहले मैच की 10 बड़ी बातें
सांसे थाम देने वाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियन्स के मुकाबले ने सबको यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आगाज ऐसा है तो अंजाम कैसा होगा। गेंद से 5 विकेट लेने वाले हर्षल पटेल ने अंतिम गेंद पर एक रन लेकर बैंगलोर को 2 विकेट से जिता दिया।
चेपॉक की इस पिच पर गेंद फंस कर आ रही थी और यह मैच हाई स्कोरिंग नहीं होने वाला था लेकिन पहला ही मैच लगभग सुपर ओवर तक चला जाएगा इसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। वह भी तब जब मुंबई ने बैंगलोर के सामने 160 रनों का औसत स्कोर रखा था तब।
बहरहाल यह रही आईपीएल 2021 के पहले मैच की 10 बड़ी बातें।
1) इस मैच में दोनों ही टीमों में से किसी भी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं बनाया।
2) हर्षल पटेल ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। वह आईपीएल के पहले मैच में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।
3) साल 2013 से मुंबई इंडियन्स सीजन की शुरुआत जीत से नहीं कर पायी है।
4) विराट कोहली कप्तान के तौर पर आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।
5) दस साल बाद आरसीबी ने मुंबई को चेपॉक के स्टेडियम में मैच हराया।
6) विराट कोहली को जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल इतिहास में चौथी बार आउट किया।
7) स्पिन की मददगार चेपॉक इस पिच पर दोनों टीम के 1-1 स्पिनर सिर्फ 1-1 ही विकेट निकाल पाए।
8) रॉयल चैेलेंजर्स बैंगलोर ने इस मैच में कुल 4 कैच छोड़े।
9) एबी डीविलियर्स आज के ही दिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल हुए थे और अपनी टीम के लिए वह टॉप स्कोर रहे।
10) आईपीएल के पहले ही मैच में 17 विकेट गिरे।