मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Virat Kohli said- Bio-bubble has mental impact on players
Written By
Last Updated : शनिवार, 7 नवंबर 2020 (00:03 IST)

IPL 2020 : विराट कोहली ने जताई चिंता, बोले- बायो-बबल का खिलाड़ियों पर हो रहा मानसिक असर...

IPL 13
दुबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने लंबे दौरों के कारण बायो-बबल (Bio-Bubble) (जैव सुरक्षा वातावरण) के खिलाड़ियों पर पड़ने वाले मानसिक प्रभाव को लेकर चिंता व्यक्त की है। विराट आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान हैं, जो वर्तमान में बायो-बबल का हिस्सा है।

भारतीय कप्तान विराट अन्य भारतीय खिलाड़ियों के साथ 10 नवंबर को आईपीएल खत्म होने के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह दौरा फरवरी में समाप्त होगा, जिसका मतलब है कि अधिकतर खिलाड़ियों को लंबे समय तक बायो-बबल में रहना होगा।

विराट ने आरसीबी टीवी से कहा, यह लगातार हो रहा है। हमारे पास बेहतरीन टीम है, इसलिए यह स्थिति उतनी मुश्किल नहीं है। बायो-बबल में रह रहे सभी लोग शानदार हैं, जिसके कारण हम साथ खेलने का और बायो-बबल में साथ रहने का आनंद उठा रहे हैं लेकिन लगातार बायो-बबल में रहना मुश्किल हो जाता है।

उन्होंने कहा, कुछ चीजों पर विचार करना होगा जैसे टूर्नामेंट या सीरीज की अवधि कितनी लंबी होगी और 80 दिनों तक लगातार एक ही माहौल में रहने और कुछ अलग नहीं करने का खिलाड़ियों पर मानसिक रूप से क्या असर होगा।
विराट ने कहा, टूर्नामेंट के बीच में जाकर परिवार से मिलने या इस तरह की अन्य चीजें करने की अनुमति दी जाएगी या नहीं, इन सब चीजों पर गंभीरता से विचार होना चाहिए। आखिर में आप ऐसे खिलाड़ी चाहते हैं, जो मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ हों जो कि इस बात पर निर्भर करता है कि वे कैसा महसूस करते हैं। इन सब चीजों पर नियमित रूप से बातचीत होनी चाहिए।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
T-20 Challenge Tournament : ट्रेल्ब्लेजर्स का फाइनल तय, सुपरनोवास को लगाना होगा जोर