शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Rohit Sharma told Mumbai Indians the different team of IPL
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 6 नवंबर 2020 (18:07 IST)

IPL 2020 : रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को बताया IPL की सबसे अलग टीम

IPL 2020 : रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को बताया IPL की सबसे अलग टीम - Rohit Sharma told Mumbai Indians the different team of IPL
दुबई। 4 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के छठी बार फाइनल में दाखिल होने से खुश कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का कहना है कि हमारी टीम दूसरी सभी टीमों से बिलकुल अलग है। हम अलग तरह से खेलते हैं। हम यह लय 10 नवम्बर को खेले जाने वाले फाइनल में भी बरकरार रखना चाहेंगे, फिर चाहे कोई भी हमारे सामने क्यों न हो, हम अपने तरीके को नहीं बदलेंगे।
 
रोहित के अनुसार गुरुवार रात को हमारी टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया। मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा। क्विंटन डी कॉक और सूर्यकुमार यादव ने मेरे जल्द आउट होने के बाद शानदार बल्लेबाजी की। 
मुंबई के कप्तान ने कहा कि हमारे लिए परिणाम बहुत अच्छा रहा। दिल्ली के खिलाफ हमारे मन में कोई योजना नहीं थी, सिवाय सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के। हम चाहते थे कि टीम पावरप्ले में बहुत अच्छा प्रदर्शन देकर मैच अपने पक्ष में कर ले, जिसमें हम सफल रहे।
 
उन्होंने कहा कि ईशान किशन बहुत अच्छे फॉर्म में हैं और हम बस यही चाहते थे कि वह सकारात्मक होकर खेलें। हमने क्रुणाल से सकारात्मक होकर बल्लेबाजी करने और गेंदबाजों को दबाव में रखने के लिए कहा था। बुमराह और बोल्ट बहुत अच्छे फॉर्म में हैं। दोनों ने अलग-अलग टीमों के खिलाफ मैच खेले हैं, इसलिए उनकी अलग योजनाएं हैं। एक टीम के रूप में हमारी अलग योजनाएं हैं और इन्हें सफल होते देखना बहुत अच्छा लगता है।
सनद रहे कि दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल के पहले क्वालीफायर में एकतरफा अंदाज में मुंबई इंडियंस की टीम 57 रन से हराकर छठी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले मुंबई ने 2010, 2013, 2015, 2017 और 2019 में फाइनल में जगह बनाई थी।
 
मुंबई ने गुरुवार को 20 ओवर में 5 विकेट पर 200 रन का मजबूत स्कोर बनाया था और जसप्रीत बुमराह व ट्रेंट बोल्ट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली को 20 ओवर में आठ विकेट पर 143 रन पर रोक दिया था। बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। आईपीएल में यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
दिल्ली के लिए इस हार के बाद पहली बार फाइनल में जगह बनाने की उम्मीद अभी समाप्त नहीं हुई है। दिल्ली 8 नवम्बर की देर शाम होने वाले दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर की विजेता टीम से भिड़ेगी और इस मुकाबले को जीतने वाली टीम 10 नवम्बर को होने वाले फाइनल में मुंबई से टक्कर लेगी।
ये भी पढ़ें
IPL 2020 : 'चक्रव्यूह' में फंसे विराट कोहली के लिए IPL में आज जिंदगी का सबसे अहम दिन