रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. समाचार
  4. Shubman Gill will get new responsibility in KKR
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 अगस्त 2020 (21:21 IST)

IPL 2020 : KKR के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को मिलेगी नई जिम्मेदारी

IPL 2020 :  KKR के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को मिलेगी नई जिम्मेदारी - Shubman Gill will get new responsibility in KKR
कोलकाता। कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के दौरान युवा शुभमन गिल (Shubman Gill) को कुछ ‘नेतृत्व से जुड़ी कुछ जिम्मेदारी’ सौंपना चाहते हैं। पिछले सत्र में शुभमन ने निचले क्रम में बल्लेबाजी की थी, जिससे फ्रेंचाइजी की काफी आलोचना हुई थी।
 
कोलकाता नाइटराइडर्स के स्टार हरफनमौला आंद्रे रसेल ने खुले तौर पर पिछले सत्र में उनकी लगातार हार के लिए कुछ ‘खराब फैसलों’ को जिम्मेदार ठहराया था क्योंकि दो बार की चैम्पियन पहले पांच मैचों से चार में जीत के बावजूद प्ले आफ में जगह बनाने से चूक गई थी।
 
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने KKR की वेबसाइट पर एक साक्षात्कार में कहा, क्या प्रतिभाशाली खिलाड़ी और बहुत ही अच्छा लड़का भी। वह इस साल भी हमारे नेतृत्व समूह का हिस्सा रहेगा, कम से कम थोड़ी क्षमता में ही। 
 
मैकुलम ने कहा, हालांकि वह युवा है, लेकिन मैं इस बात में भरोसा रखता हूं कि यह जरूरी नहीं कि अगर आप लंबे समय तक खेले हो, तभी आप एक अच्छे नेतृत्वकर्ता हो सकते हो। 

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर के अलावा 20 साल के गिल ने कुछ जिम्मेदाराना पारियां खेलीं लेकिन निचले क्रम में उसका बल्लेबाजी करना टीम के लिए फायदेमंद नहीं हो सका।
मैकुलम ने कहा, यह आपके नेतृत्व करने का व्यवहार दिखाने की बात होती है। ग्रुप में कप्तानी की जिम्मेदारी बांटना भी हमेशा अच्छा होता है। हमारे लिए शुभमन उन खिलाड़ियों में से एक है, जिस पर हम पूरे सत्र के दौरान कुछ जिम्मेदारी सौंपना चाहेंगे। 
 
दिनेश कार्तिक ने अपनी टीम के सबसे सफल कप्तान गौतम गंभीर से कप्तानी की जिम्मेदारी 2018 से ली थी जब टीम ने पिछली बार प्ले आफ में जगह बनाई थी।
 
कार्तिक का भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक के रूप में समर्थन करते हुए मैकुलम ने कहा, आपको यह समझने के लिए डीके को विभिन्न हिस्सों में थोड़ा ब्रेक देना होगा। मुझे लगता है कि सबसे पहले विकेटकीपिंग में। वह भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक है। 
 
कार्तिक की बल्लेबाजी के बारे में न्यूजीलैंड के इस महान खिलाड़ी ने कहा, वह अच्छा है और किसी भी भूमिका में सांमजस्य बिठा लेता है। वह शायद ‘स्टारडम’ रखने वाले खिलाड़ियों में शामिल नहीं है और यही डीके का व्यक्तित्व है। 
 
उन्होंने कहा, लेकिन वह केकेआर फ्रेंचाइजी के अंदर बड़ा स्टार है, वह दो वर्षों में काफी अहम रहा है और उसे कुछ सफलता भी मिली है। 
ये भी पढ़ें
IPL 2020 : अश्विन को IPL में ‘मांकडिंग’ का इस्तेमाल नहीं करने दूंगा : पोंटिंग