शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Andre Russell said, IPL has the most thrills
Written By
Last Modified: रविवार, 3 मई 2020 (16:39 IST)

आईपीएल में सबसे ज्यादा रोमांच मिलता है : आंद्रे रसेल

आईपीएल में सबसे ज्यादा रोमांच मिलता है : आंद्रे रसेल - Andre Russell said, IPL has the most thrills
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलना उनके लिए सबसे ज्यादा रोमांचित करने वाला अनुभव रहा है और लीग में अपने अंतिम मैच तक वह इसी टीम के साथ बने रहना चाहते हैं।

बत्तीस साल के इस खिलाड़ी ने कोलकाता नाइटराइडर्स के आधिकारिक ‘नाइट्स अनप्लग्ड’ ऑनलाइन शो में यह बात कही। जमैका का यह खिलाड़ी इस समय घर में है क्योंकि आईपीएल को कोविड-19 महामारी के चलते अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया है।

रसेल ने अपनी टीम के कोलकाता में घरेलू मैदान का जिक्र करते हुए कहा, मुझे यह मानना चाहिए कि आईपीएल ऐसा टूर्नामेंट है जो आपके अंदर सबसे ज्यादा रोमांच पैदा करता है। ऐसा कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेलते हुए भी होता है लेकिन जब आईपीएल में खेलने की बात आती है, विशेषकर ईडन गार्डन्स में तो इसकी कोई तुलना नहीं की जा सकती।

उन्होंने कहा, मुझे वहां जो स्वागत मिलता है, जो प्यार मिलता है। इससे मेरे ऊपर दबाव बनता है लेकिन यह अच्छा दबाव होता है। रसेल ने कहा कि ईडन गार्डन्स के दर्शक उनके काफी समर्थक हैं, भले ही वह उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएं, इसलिए यह ऐसी जगह है जहां से वह अपने करियर का अंतिम मैच खेलना चाहेंगे।

उन्होंने कहा, मैं उस समय तक केकेआर में रहना पसंद करूंगा जब तक मैं कहूं कि यह मेरा अंतिम आईपीएल होगा। मैं छह सत्र से केकेआर के साथ हूं और मैंने यहां एक-एक पल का लुत्फ उठाया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
माइकल होल्डिंग ने World Test Championship की अंक प्रणाली को ‘बेवकूफाना’ बताया