मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Oshane Thomas 5 wickets helped West Indies win by 25 runs
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 मार्च 2020 (18:13 IST)

ओशाने थॉमस के 5 विकेट ने वेस्टइंडीज को 25 रनों से जीत दिलाई

ओशाने थॉमस के 5 विकेट ने वेस्टइंडीज को 25 रनों से जीत दिलाई - Oshane Thomas 5 wickets helped West Indies win by 25 runs
पल्लेकेल। सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस (नाबाद 67) की अर्द्धशतकीय पारी के बाद तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस (28 रन पर 5 विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को पहले टी-20 मुकाबले में 25 रन से हराकर 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिमंस के 51 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 196 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में श्रीलंका की पारी 19.1 ओवर में 171 रन पर ढेर हो गई। ओशाने को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 
 
श्रीलंका की ओर से कुशल परेरा ने 38 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 66 रन बनाए लेकिन उनकी यह पारी भी श्रीलंका को जीत नहीं दिला सकी। इससे पहले विंडीज की पारी में आंद्रे रसेल ने 35, कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 34 और ब्रेंडन किंग ने 33 रन बनाए जबकि सिमंस 67 रन और फैबियन एलेन 3 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की ओर से लसिथ मलिंगा ने 37, इसुरु उदाना ने 41, लकशन संदाकन ने 38 और वनिंदु हसारंगा ने 33 रन देकर 1-1 विकेट लिया। 
 
श्रीलंका की पारी में परेरा के 66 रनों के अलावा हसारंगा ने 44 रनों का योगदान दिया। विंडीज की तरफ से ओशाने के 5 विकेट के अलावा रोवमैन पोवेल ने 31 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि शेल्डन कॉट्रेल ने 14, रसेल ने 33 और ड्वेन ब्रावो ने 30 रन देकर 1-1 विकेट लिया।
ये भी पढ़ें
LoC : दुआ के लिए उठते हाथ मांगते हैं पाक गोलाबारी से राहत की मांग