गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. समाचार
  4. RCB to send 40-member team including 21 players
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 अगस्त 2020 (14:05 IST)

21 खिलाड़ियों सहित 40 सदस्यीय दल भेजेगा RCB

21 खिलाड़ियों सहित 40 सदस्यीय दल भेजेगा RCB - RCB to send 40-member team including 21 players
बेंग्लुरु। कोरोनावायरस के कारण जहां एक तरफ आईपीएल फ्रेंचाइजी को कम सदस्यीय दल भेजने के लिए कहा गया था वहीं रॉयल चैलेंजर बेंग्लुरु (RCB) 21 खिलाड़ियों सहित 40 सदस्यीय दल भेज रहा है। 
 
आईपीएल के 13वें सत्र का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक जैविक सुरक्षा वातावरण में आयोजित होगा। फ्रेंचाइजीको सुरक्षा के कारण अपने दल में कम से कम लोगों को शामिल करने के लिए कहा गया था।
 
आरसीबी कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में इस टूर्नामेंट में खेलने उतरेगी। विराट के अलावा टीम के खिलाड़ियों में एबी डीविलियर्स, आरोन फिंच, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव और क्रिस मोरिस भी शामिल हैं। 
 
40 सदस्यीय दल में 21 खिलाड़ियों के अलावा टीम के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन, मुख्य कोच साइमन कैटिच सहित चार अन्य कोच शामिल हैं। इसके अलावा टीम में डॉक्टर, स्पोर्ट्स साइकोलोजिस्ट, फिजियो, सहायक फिजियो और दो मालिश विशेषज्ञ शामिल हैं। 
 
आरसीबी अपने साथ पांच नेट गेंदबाजों को भी साथ ले जाएगी। इन नेट गेंदबाजों में अमन कुमार, चेतन सकारिया, प्रवीण दुबे, आदित्य ठाकरे और सुशांत मिश्रा के नाम शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
IPL 2020 से पहले रहाणे का फोकस शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर