शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. समाचार
  4. players afraid of playing in IPL-13 due to Corona
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Modified: मंगलवार, 1 सितम्बर 2020 (23:26 IST)

Special Report : क्या कोरोना के कारण IPL-13 में खेलने से डर रहे हैं खिलाड़ी ?

Special Report : क्या कोरोना के कारण IPL-13 में खेलने से डर रहे हैं खिलाड़ी ? - players afraid of playing in IPL-13 due to Corona
दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में इसी महीने की 19 तारीख से आईपीएल (IPL) के 13वें संस्करण का आगाज होने जा रहा है लेकिन विश्वव्यापी कोरोना महामारी का खौफ क्रिकेटरों के दिलों से निकला नहीं है।

3 बार की चैम्पियन धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के 13 खिलाड़ियों की कोरोना की पहली रिपोर्ट भले ही निगेटिव आ गई हो लेकिन अब भी खिलाड़ियों में काफी डर बैठा हुआ है। सभी को इंतजार है कि दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आए, जिससे बाकी शंका भी समाप्त हो जाए। 
चेन्नई सुपर किंग्स के दीपक चाहर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और वह अभी इस बिमारी से उबरने के लिए एकांतवास में हैं। यही नहीं, सपोर्टिंग स्टाफ में 12 लोगों में भी कोरोना संक्रमण पाया गया है। यही कारण है कि चेन्नई के अभ्यास सत्र को एक सितम्बर तक के लिए स्थगित किया गया था।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज और पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने जोश हेजलवुड ने स्वीकार किया है कि वह दुबई में आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स में कोरोना मामलों को लेकर काफी चिंतित हैं। हेजलवुड इस वक्त सीमित ओवरों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ इंग्लैंड में हैं। 
 
हेजलवुड ने कहा कि चेन्नई टीम का एक व्हाट्सएप ग्रुप है, जिससे उन्हें सारे घटनाक्रम की जानकारी मिलती रहती है। उन्होंने कहा कि 13 मामलों का होना जरूर चिंता की बात है। 
उन्होंने साथ ही कहा कि फिलहाल उनका सारा ध्यान इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज पर लगा हुआ है और जब आईपीएल नजदीक आएगा तो वह उसके बारे में सोचेंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोरोना के मामले बढ़ते हैं तो इस बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से विचार किया जाएगा।
चेन्नई के लिए अच्छी खबर...इस बात पर कई दिनों से संशय था कि भारत के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह चेन्नई सुपर किंग्स के साथ दुबई में जुड़ पाएंगे या नहीं? हरभजन पिछले महीने 16 से 20 अगस्त तक चेन्नई में लगे टीम के तैयारी शिविर में निजी कारणों से शामिल नहीं हो पाए थे। तब यह अफवाह उड़ी थी कि कहीं हरभजन भी तो इस सीजन से अलग होने का मन तो नहीं बना रहे? 
इसी बीच चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बताया कि हरभजन के सितम्बर के पहले सप्ताह में चेन्नई आने की उम्मीद है। उन्हें मंगलवार को टीम के साथ जुड़ना था लेकिन वह अभी भारत में अपने परिवार के साथ हैं। टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी कोरोना वायरस के डर से अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा को आईपीएल में नहीं लाए हैं।
दुनिया में जिस तरह कोरोना वायरस लोगों की जान ले रहा है, उसका खौफ क्रिकेटरों के भीतर भी है। आईसीसी पहले ही दिशानिर्देश जारी कर चुका है कि क्रिकेट मैचों के दौरान स्टेडियम में दर्शक नहीं रहेंगे और सभी क्रिकेटर निर्धारित मापदंडों का पालन करेंगे। इंग्लैंड में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान ने जो सीरीज खेली वह दर्शकों के बिना ही थी। 
ये भी पढ़ें
विराट कोहली ने Corona के कारण लॉकडाउन में नहीं किया क्रिकेट को 'मिस'