IPL Schedule : रोहित और धोनी की टक्कर से शुरु होगी IPL-13 की जंग
मुंबई। गत चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच 19 सितंबर को अबु धाबी में होने वाले विस्फोटक मुकाबले के साथ ड्रीम 11 आईपीएल-13 (IPL-13) की जंग शुरु हो जाएगी। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण आईपीएल का इस बार संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक आय़ोजन किया जा रहा है।
आईपीएल की संचालन परिषद ने टूर्नामेंट के शुरु होने में 13 दिन शेष रहते रविवार को इस कार्यक्रम की घोषणा की। पहला मुकाबला पिछले संस्करण की दो फाइनलिस्ट टीमों मुंबई और चेन्नई के बीच खेला जाएगा।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई ने 4 बार यह खिताब जीता है जबकि महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई टीम 3 बार चैंपियन रही है। टूर्नामेंट के मैच यूएई के तीन शहरों दुबई, शारजाह और अबु धाबी में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के प्लेऑफ मैचों के स्थल और कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जाएगी।
टूर्नामेंट की 19 सितंबर को शुरुआत के बाद 20 सितंबर को दुबई में पहला और टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा जबकि 21 सितंबर को दुबई में ही सनराइजर्स हैदराबाद का सामना विराट कोहली के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा।
शारजाह में पहला और टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला 22 सितंबर को खेला जाएगा जहां राजस्थान रॉयल्स का सामना धोनी की चेन्नई से होगा। यह मुकाबला चेन्नई का टूर्नामेंट में दूसरा मैच होगा। इसके बाद 23 सितंबर को अबु धाबी में दो बार की विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की टक्कर मुंबई से होगी।
आईपीएल में 10 बार एक दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे। दो मैचों वाले दिन पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे और दूसरा मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से शुरु होगा। शाम के सभी मैच भारतीय समयानुसार साढ़े 7 बजे से खेले जाएंगे। दुबई में 24, अबु धाबी में 20 और शारजाह में 12 मुकाबले खेले जाएंगे।
लीग दौर के कुल 56 मैचों का आखिरी मैच तीन नवम्बर को शारजाह में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। प्लेऑफ और फाइनल के स्थलों की घोषणा बाद में की जाएगी।
अबु धाबी साढ़े 3 बजे वाले 5 मैचों, दुबई 4 मैचों और शारजाह 1 मैच का आयोजन करेगा। सभी टीमें दिन वाले कम से कम दो मैच खेलेंगी जबकी बेंगलुरु, कोलकाता, राजस्थान और हैदराबाद दिन के 3-3 मैच खेलेंगी।
मुंबई और कोलकाता अपने लीग मैचों में से 8 मैच अबु धाबी में खेलेंगी जबकि हैदराबाद अपने 8 मैच दुबई में खेलेगी। चेन्नई, पंजाब, बेंगलुरु और दिल्ली अपने 7 मैच दुबई में खेलेंगी। राजस्थान अपने पांच मैच अबू धाबी में और 6 मैच दुबई में खेलेगी। सभी टीमों के शारजाह में 3-3 मैच होंगे।
लीग दौर 46 दिनों तक चलेगा और आखिरी लीग मैच 3 नवम्बर को होगा। आईपीएल प्लेऑफ और फाइनल की तारीखें और स्थल तथा महिला टी-20 लीग का कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा।
आईपीएल 2020 का कार्यक्रम इस प्रकार है
......तारीख..........समय.........स्थल.........................टीमें
19 सितंबर......साढ़े सात.....अबु धाबी............मुंबई बनाम चेन्नई
20 सितंबर.......साढ़े सात.....दुबई.................दिल्ली बनाम पंजाब
21 सितंबर.......साढ़े सात.....दुबई..................हैदराबाद बनाम बेंगलुरु
22 सितंबर.......साढ़े सात.....शारजाह..............राजस्थान बनाम चेन्नई
23 सितंबर.......साढ़े सात.....अबु धाबी............कोलकाता बनाम मुंबई
24 सितंबर.......साढ़े सात.....दुबई...................पंजाब बनाम बेंगलुरु
25 सितंबर.......साढ़े सात.....दुबई...................चेन्नई बनाम दिल्ली
26 सितंबर.......साढ़े सात.....अबु धाबी.............कोलकाता बनाम हैदराबाद
27 सितंबर.......साढ़े सात.....शारजाह...............राजस्थान बनाम पंजाब
28 सितंबर.......साढ़े सात......दुबई....................बेंगलुरु बनाम मुंबई
29 सितंबर.......साढ़े सात.....अबु धाबी..............दिल्ली बनाम हैदराबाद
30 सितंबर.......साढ़े सात.....दुबई.....................राजस्थान बनाम कोलकाता
01 अक्टूबर.......साढ़े सात.....अबु धाबी..............पंजाब बनाम मुंबई
02 अक्टूबर.......साढ़े सात......दुबई....................चेन्नई बनाम हैदराबाद
03 अक्टूबर.......साढ़े तीन.....अबु धाबी..............बेंगलुरु बनाम राजस्थान
03 अक्टूबर.......साढ़े सात.....शारजाह...............दिल्ली बनाम कोलकाता
04 अक्टूबर.......साढ़े तीन.....शारजाह................मुंबई बनाम हैदराबाद
05 अक्टूबर.......साढ़े सात......दुबई.....................बेंगलुरु बनाम दिल्ली
06 अक्टूबर.......साढ़े सात.....अबु धाबी...............मुंबई बनाम राजस्थान
07 अक्टूबर.......साढ़े सात.....अबु धाबी...............कोलकाता बनाम चेन्नई
08 अक्टूबर.......साढ़े सात.....दुबई......................हैदराबाद बनाम पंजाब
09 अक्टूबर.......साढ़े सात.....शारजाह.................राजस्थान बनाम दिल्ली
10 अक्टूबर.......साढ़े तीन.....अबु धाबी................पंजाब बनाम कोलकाता
10 अक्टूबर.......साढ़े सात.....दुबई......................चेन्नई बनाम बेंगलुरु
11 अक्टूबर.......साढ़े तीन.....दुबई.......................हैदराबाद बनाम राजस्थान
11 अक्टूबर.......साढ़े सात.....अबु धाबी................मुंबई बनाम दिल्ली
12 अक्टूबर.......साढ़े सात.....शारजाह..................बेंगलुरु बनाम कोलकाता
13 अक्टूबर.......साढ़े सात.......दुबई...................हैदराबाद बनाम चेन्नई
14 अक्टूबर.......साढ़े सात......दुबई....................दिल्ली बनाम राजस्थान
15 अक्टूबर.......साढ़े सात.....शारजाह.................बेंगलुरु बनाम पंजाब
16 अक्टूबर.......साढ़े सात.....अबु धाबी.............मुंबई बनाम कोलकाता
17 अक्टूबर.......साढ़े तीन.......दुबई....................राजस्थान बनाम बेंगलुरु
17 अक्टूबर.......साढ़े सात......शारजाह...............दिल्ली बनाम चेन्नई
18 अक्टूबर.......साढ़े तीन.......अबु धाबी..............हैदराबाद बनाम कोलकाता
18 अक्टूबर.......साढ़े सात......दुबई.....................मुंबई बनाम पंजाब
19 अक्टूबर.......साढ़े सात.....अबु धाबी..............चेन्नई बनाम राजस्थान
20 अक्टूबर.......साढ़े सात.....दुबई.....................पंजाब बनाम दिल्ली
21 अक्टूबर.......साढ़े सात.....अबु धाबी................कोलकाता बनाम बेंगलुरु
22 अक्टूबर.......साढ़े सात.....दुबई.......................राजस्थान बनाम हैदराबाद
23 अक्टूबर.......साढ़े सात.....शारजाह..................चेन्नई बनाम मुंबई
24 अक्टूबर.......साढ़े तीन.....अबु धाबी..................कोलकाता बनाम दिल्ली
24 अक्टूबर.......साढ़े सात.....दुबई.......................पंजाब बनाम हैदराबाद
25 अक्टूबर.......साढ़े तीन.....दुबई........................बेंगलुरु बनाम चेन्नई
25 अक्टूबर.......साढ़े सात.....अबु धाबी..................राजस्थान बनाम मुंबई
26 अक्टूबर.......साढ़े सात.....शारजाह....................कोलकाता बनाम पंजाब
27 अक्टूबर.......साढ़े सात.....दुबई.........................हैदराबाद बनाम दिल्ली
28 अक्टूबर.......साढ़े सात....अबु धाबी..................मुंबई बनाम बेंगलुरु
29 अक्टूबर.......साढ़े सात.....दुबई.........................चेन्नई बनाम कोलकाता
30 अक्टूबर.......साढ़े सात.....अबु धाबी...................पंजाब बनाम राजस्थान
31 अक्टूबर.......साढ़े तीन.....दुबई..........................दिल्ली बनाम मुंबई
31 अक्टूबर.......साढ़े सात.....शारजाह.....................बेंगलुरु बनाम हैदराबाद
01 नवंबर.......साढ़े तीन.....अबु धाबी......................चेन्नई बनाम पंजाब
01 नवंबर.......साढ़े सात.......दुबई..........................कोलकाता बनाम राजस्थान
02 नवंबर.......साढ़े सात......अबु धाबी.....................दिल्ली बनाम बेंगलुरु
03 नवंबर.......साढ़े सात........शारजाह.....................हैदराबाद बनाम मुंबई