शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. समाचार
  4. Harbhajan Singh withdrew from IPL for personal reasons
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 सितम्बर 2020 (19:02 IST)

IPL 2020 : हरजभजन सिंह के हटने से IPL में CSK को दूसरा बड़ा झटका

IPL 2020 : हरजभजन सिंह के हटने से IPL में CSK को दूसरा बड़ा झटका - Harbhajan Singh withdrew from IPL for personal reasons
नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) निजी कारणों का हवाला देकर आईपीएल (IPL) के 13वें सत्र से हट गए हैं। आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होना है।

हरभजन इससे पहले चेन्नई टीम के साथ यूएई नहीं गए थे। उस समय उन्होंने कहा था कि वे सितंबर के पहले सप्ताह में टीम से जुड़ेंगे लेकिन हरभजन अभी तक टीम से नहीं जुड़े थे और अब उन्होंने आईपीएल से हटने की घोषणा कर दी है।

समझा जाता है कि हरभजन ने फ्रेंचाइजी को अपने यूएई नहीं आने को लेकर जानकारी दी है। 40 वर्षीय हरभजन ऑलराउंडर सुरेश रैना के बाद चेन्नई के दूसरे ऐसे बड़े खिलाड़ी हैं जो इस साल आईपीएल में नजर नहीं आएंगे। आईपीएल शुरु होने से पहले टीम के दो महत्वपूर्ण खिलाड़ियों का इस तरह टूर्नामेंट से हटना चेन्नई के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

हरभजन से पहले रैना भी यूएई पहुंचने के कुछ दिनों बाद ही निजी कारणों का हवाला देकर वापस लौट गए थे। हरभजन 16 से 20 अगस्त तक चेन्नई में हुए छह दिन के शिविर में भी शामिल नहीं थे। शुक्रवार को टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथन ने बताया था कि हरभजन सितंबर के पहले सप्ताह में टीम से जुड़ेंगे।
ये भी पढ़ें
WHO के बयान से मची खलबली, अगले साल मध्य तक नहीं बनेगी Corona Vaccine