शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. IPL 2020 : Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals
Written By
Last Modified: रविवार, 11 अक्टूबर 2020 (15:53 IST)

हैदराबाद का बल्लेबाजी का फैसला, राजस्थान टीम में लौटे स्टोक्स

हैदराबाद का बल्लेबाजी का फैसला, राजस्थान टीम में लौटे स्टोक्स - IPL 2020 : Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals
दुबई। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविवार को आईपीएल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
 
हैदराबाद ने इस मुकाबले के लिए अब्दुल समद की जगह विजय शंकर को टीम में शामिल किया है। राजस्थान के लिए बेन स्टोक्स इस सत्र में अपना पहला मैच खेलेंगे। राजस्थान ने इस मैच के लिए रियान पराग और रॉबिन उथप्पा को भी अंतिम एकादश में जगह दी है।
 
दोनों टीमें इस प्रकार हैः
हैदराबादः डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियम्सन, विजय शंकर, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, संदीप शर्मा, खलील अहमद, टी नटराजन।
 
राजस्थानः जोस बटलर (विकेटकीपर), रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, स्टीवन स्मिथ, बेन स्टोक्स, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट और कार्तिक त्यागी।
ये भी पढ़ें
IPL-13 : एक इंच से अखर गया 'राजा' का 'रंक' होना