सोमवार, 21 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. IPL 2020 : Sunrisers Hyderabad can reach in Play off
Written By
Last Modified: रविवार, 25 अक्टूबर 2020 (12:48 IST)

अब भी प्ले ऑफ में पहुंच सकती है वॉर्नर की सनराइजर्स, करना होगा यह मुश्किल का काम

अब भी प्ले ऑफ में पहुंच सकती है वॉर्नर की सनराइजर्स, करना होगा यह मुश्किल का काम - IPL 2020 : Sunrisers Hyderabad can reach in Play off
दुबई। सनराइजर्स हैदराबाद को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखने के लिए टूर्नामेंट की चोटी की तीन टीमों को हराना होगा लेकिन टीम के कप्तान डेविड वार्नर का भरोसा है कि पूर्व चैंपियन ऐसा करने में सफल रहेगा।
 
वार्नर ने हालांकि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बल्लेबाजों की आत्ममुग्धता की भी बात की। सनराइजर्स की टीम शनिवार को 127 रन के अपेक्षाकृत छोटे लक्ष्य को भी हासिल करने में नाकाम रही थी।
 
वार्नर ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि टीम ऐसा करने (प्लेऑफ में पहुंचने) में सफल रहेगी। हमारे सामने अब तीन चुनौतीपूर्ण मैच हैं। एक यहां और दो शारजाह में। अगर हमें टूर्नामेंट जीतना है तो इन तीनों टीमों को हराना होगा और अगले तीन मैचों के लिये हम यही लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।
 
सनराइजर्स के 11 मैचों में केवल 8 अंक हैं। उसे अगले तीन मैच दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मुंबई इंडियन्स के खिलाफ खेलने हैं। उसे प्लेऑफ की संभावना बनाये रखने के लिए न सिर्फ इन तीनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी बल्कि बेहतर रन रेट भी हासिल करना होगा।
 
वार्नर ने कहा कि जहां तक हमारी बल्लेबाजी का सवाल है तो यह बेहद निराशाजनक रही। हम अपनी भूमिका सही तरह से नहीं निभा पाये। हम बीच में आत्मुग्ध हो गए। हमने इस मैच को पिछले मैच (राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत) की तरह नहीं लिया।
 
उन्होंने कहा कि हमारे बल्लेबाज संभवत: यह सोचने लगे कि हम आसानी से लक्ष्य हासिल कर लेंगे और गेंदबाज हम पर हावी हो गए। क्रिकेट में ऐसा होता है जब आप विरोधी टीम को जरा सा मौका देते हैं और वह जल्द से जल्द उसका पूरा फायदा उठाना चाहता है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
IPL 2013: KKR के खिलाफ विजय अभियान जारी रखने उतरेगा किंग्स इलेवन पंजाब