शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. समाचार
  4. De Villiers, Stan and Maurice join RCB in Dubai
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 अगस्त 2020 (17:17 IST)

IPL 2020 : डिविलियर्स, स्टेन और मौरिस दुबई में RCB से जुड़े

IPL 2020 : डिविलियर्स, स्टेन और मौरिस दुबई में RCB से जुड़े - De Villiers, Stan and Maurice join RCB in Dubai
दुबई। दक्षिण अफ्रीका के 3 खिलाड़ी एबी डिविलियर्स, डेल स्टेन और क्रिस मौरिस आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाड़ियों के साथ जुड़ने के लिए शनिवार को यहां पहुंचे।
 
कोविड-19 महामारी के कारण इस टी-20 लीग के 13वें सत्र को यूएई के दुबई, अबू धाबी और शारजाह में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा। इन खिलाड़ियों के यहां पहुंचने के वीडियो को आरसीबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया है।
डिविलियर्स ने कहा कि मैं बहुत उत्साहित हूं, यहां आकर बहुत खुश हूं। यात्रा सामान्य से थोड़ी अलग थी लेकिन हमने इसे अपने दक्षिण अफ्रीकी दोस्तों के साथ पूरा किया। हम आरसीबी परिवार में वापस आकर बहुत खुश हैं। मैं अपनी कोविड-19 जांच की प्रतीक्षा कर रहा हूं।
 
दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस के सभी भारतीय खिलाड़ी शुक्रवार को यूएई पहुंच गए। स्टेन ने कहा कि गर्मी में खेलना दिलचस्प होने वाला है। हम सुबह 3 बजे यहां पहुंचे लेकिन उस समय भी यहां बाहर स्थिति भाप जैसी थी। आगे देखिए कि कुछ सप्ताह में कैसी स्थिति रहेगी?
 
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली खुद अलग से बीसीसीआई की मानक संचालन प्रक्रिया के मुताबिक यहां पहुंचे। मौरिस ने यहां पहुंचने पर कहा कि हम जिस खेल से प्यार करते हैं, उसे हमने काफी समय से नहीं खेला है। यह चुनौतीपूर्ण है लेकिन हम उत्साहित और ईमानदारी से कहूं तो थोड़े घबराए हुए हैं। खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए आरसीबी ने एक होटल का एक पूरा विंग आरक्षित किया है जिसमें लगभग 150 कमरे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL खेलने RCB के कप्तान विराट कोहली चार्टर्ड विमान से अकेले दुबई पहुंचे