शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. IPL 13 : क्रिस लिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस टीम से जुड़े
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 सितम्बर 2020 (16:52 IST)

IPL 13 : क्रिस लिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस टीम से जुड़े

Chris Lynn | IPL 13 : क्रिस लिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस टीम से जुड़े
अबू धाबी। इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन मंगलवार को मुंबई इंडियंस टीम में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे। भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण इस टी-20 लीग का आयोजन यूएई में हो रहा है। आईपीएल का आगाज 19 सितंबर को होगा और यह टूर्नामेंट 10 नवंबर तक चलेगा।
मुंबई इंडियंस ने यह भी बताया कि कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और अनुभवी श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की जगह फ्रेंचाइजी से जुड़े ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन भी पिछले सप्ताह टीम में शामिल हुए थे।रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मौजूदा चैंपियन टीम आईपीएल के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना करेगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL-13 : Delhi Capitals के रबाडा को लय हासिल करने के लिए ज्यादा अभ्यास की जरूरत