सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. IPL 2020 : Rajasthan Royals के साथ जुड़ने के लिए टीम होटल पहुंचे बेन स्टोक्स
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 अक्टूबर 2020 (23:27 IST)

IPL 2020 : Rajasthan Royals के साथ जुड़ने के लिए टीम होटल पहुंचे बेन स्टोक्स

IPL 13
दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की फ्रेंचाइजी टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) यूएई (UAE) में टीम होटल (Team Hotel) पहुंच गए हैं।

राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार को एक बयान में बताया कि स्टोक्स टीम होटल पहुंच गए हैं और वे 6 दिन के अनिवार्य क्वारंटीन से गुजरने के बाद टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी स्टोक्स अपने पिता के बिगड़ते स्वास्थ्य की वजह से क्राइस्टचर्च में अपने परिवार के साथ थे। इस कारण वे आईपीएल के शुरुआती मैचों में टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे। कुछ महीने पहले ही स्टोक्स के पिता को ब्रेन कैंसर के बारे में पता लगा था।

आईपीएल के कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार, स्टोक्स को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचने के बाद छह दिन क्वांरटीन से गुजरना है। ऐसा अनुमान है कि स्टोक्स 14 अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे। इससे पहले वे 11 अक्टूबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी मैदान में उतर सकते हैं।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
IPL 2020 Score : दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच के हाईलाइट्‍स