दुबई। इंग्लैंड में सीमित ओवरों की द्विपक्षीय सीरीज खेल रहे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia, England) के कुल 21 खिलाड़ी ड्रीम11 आईपीएल (Dream11 IPL) के 13वें संस्करण में हिस्सा लेने सीधे संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचेंगे। हालांकि इन खिलाड़ियों को यूएई पहुंचने पर क्वारंटीन (Quarantine) से छूट नहीं मिलेगी और उन्हें अनिवार्य क्वारंटीन से गुजरना होगा।
इन खिलाड़ियों को क्वारंटीन से छूट नहीं मिलने पर आईपीएल की 7 टीमें प्रभावित होंगी। केवल गत चैंपियन मुंबई इंडियंस पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि उसका कोई खिलाड़ी इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में नहीं खेल रहा है। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया से टी-20 सीरीज 2-1 से जीत ली है जबकि तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर है और इस सीरीज का निर्णायक मैच बुधवार को खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी अपनी सीरीज समाप्त होने के बाद आईपीएल के लिए 17 सितम्बर को यूएई पहुंचेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के अध्यक्ष संजीव चूड़ीवाला सहित कुछ फ्रैंचाइजी अधिकारियों ने तर्क दिया था कि दोनों टीमों के खिलाड़ी इस सीरीज में दर्शकों के बिना जैव सुरक्षा वातावरण में खेल रहे हैं और उन्हें चार्टर्ड विमान से सीधे यूएई पहुंचाया जाएगा, इसलिए क्वारंटीन नियमों में छूट दी जा सकती है।
लेकिन समझा जाता है कि आईपीएल के लिए कार्यक्रम इन प्रोटोकॉल और अन्य स्वास्थ्य उपायों को ध्यान में रख कर बनाया गया है इसलिए इंग्लैंड से यूएई आने वाले सभी खिलाड़ियों को छह दिन के लिए क्वारंटीन में रहना होगा। आईपीएल की मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुसार इन आने वाले खिलाड़ियों का पहले, तीसरे और छठे दिन कोविड-19 टेस्ट होगा और तीनों टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही ये खिलाड़ी टीम से जुड़ पाएंगे।
तीनों टेस्ट नेगेटिव आने के बाद ये खिलाड़ी 24 सितम्बर से खेल पाएंगे और तब तक सभी टीमें कम से कम एक मैच खेल चुकी होंगी जबकि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के दो-दो मैच हो जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मामले में सबसे ज्यादा प्रभावित होगी क्योंकि इस टीम में जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर और एंड्र्यू टाई जैसे खिलाड़ी हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर हैं और हैदराबाद टीम में जानी बेयरस्टो भी हैं।
बेंगलुरु टीम में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच सहित चार खिलाड़ी इस सीरीज में खेल रहे हैं। कोलकाता नाईट राइडर्स टीम में महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस, पंजाब टीम में ग्लेन मैक्सवेल और चेन्नई टीम में जोश हेजलवुड शामिल हैं।
गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 19 सितंबर को अबु धाबी में होने वाले मुकाबले के साथ आईपीएल की शुरुआत होगी। टूर्नामेंट की 19 सितंबर को शुरुआत के बाद 20 सितंबर को दुबई में पहला और टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा जबकि 21 सितंबर को दुबई में ही सनराइजर्स हैदराबाद का सामना विराट कोहली के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा।
शारजाह में पहला और टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला 22 सितंबर को खेला जाएगा जहां स्मिथ की राजस्थान रॉयल्स का सामना धोनी की चेन्नई से होगा। यह मुकाबला चेन्नई का टूर्नामेंट में दूसरा मैच होगा। इसके बाद 23 सितंबर को अबु धाबी में दो बार की विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की टक्कर मुंबई से होगी।
इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खेल रहे आईपीएल अनुबंधित खिलाड़ी
राजस्थान रॉयल्स : स्टीवन स्मिथ, एंड्र्यू टाई, जोस बटलर, टॉम करेन, जोफ्रा आर्चर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : आरोन फिंच, जोशुआ फिलिप, एडम जम्पा, मोईन अली
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर, जानी बेयरस्टो, मिशेल मार्श,
कोलकाता नाईटराइडर्स : पैट कमिंस, इयोन मॉर्गन, टॉम बेंटन
किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस जॉर्डन
चेन्नई सुपरकिंग्स : जोश हेजलवुड, सैम करेन
दिल्ली कैपिटल्स : मार्कस स्टॉयनिस, एलेक्स कैरी