सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, RCB, Brad Hogg, IPL, World Cup, Cricket League
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019 (16:58 IST)

कोहली पर विश्व कप में आरसीबी के खराब प्रदर्शन का असर नहीं पड़ेगा : हॉग

Virat Kohli
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पू्र्व स्पिनर ब्रेड हॉग ने शुक्रवार को कहा कि आईपीएल के मौजूदा सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खराब प्रदर्शन का असर 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप में विराट कोहली के प्रदर्शन पर नहीं पड़ेगा। 
 
कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम इस सत्र में लगातार छह मैचों को गंवा चुकी है और टीम को अब भी पहली जीत का इंतजार है। 
 
हॉग ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट में कहा, ‘इस बात की कोई भी संभावना नहीं है कि विराट कोहली पर टीम (आरसीबी) के प्रदर्शन का असर पड़े, उसका ध्यान अपने खेल पर है और वह सफल होना चाहता है। विश्व कप में कोहली के प्रदर्शन को लेकर चिंता ना करें।’ 
 
उन्होंने कहा कि वह मौजूदा सत्र में आरसीबी के खराब प्रदर्शन से आश्चर्यचकित नहीं हैं क्योंकि टीम कोहली और एबी डिविलियर्स पर जरूरत से अधिक निर्भर है। 
 
ये भी पढ़ें
IPL : आईपीएल टूर्नामेंट में ही क्यों अंपायरों पर हावी होते हैं स्टार क्रिकेटर