गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Ravichandran Ashwin's statement after victory
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 अप्रैल 2019 (11:49 IST)

हैदराबाद पर जीत के बाद अश्विन ने कहा, प्रदर्शन में सुधार की गुंजाइश है...

हैदराबाद पर जीत के बाद अश्विन ने कहा, प्रदर्शन में सुधार की गुंजाइश है... - Ravichandran Ashwin's statement after victory
मोहाली। सनराइजर्स हैदराबाद को करीबी मुकाबले में हराने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि उनकी टीम के प्रदर्शन में सुधार की काफी गुंजाइश है। जीत के लिए 151 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने एक विकेट पर 132 रन बना लिए थे लेकिन तीन विकेट लगातार गिरने से सनराइजर्स मैच में लौटे।

अश्विन ने मैच के बाद कहा, यह काफी करीबी हो गया था। हमने काफी करीबी मैच खेले लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि सुधार की गुंजाइश है। मुजीबुर रहमान का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान का यह स्पिनर नई गेंद के साथ कमाल कर सकता है।

उन्होंने कहा, मुजीब मोहाली के विकेट से वाकिफ है और उसे पता है कि किस लाइन और लैंग्थ से गेंद डालनी है। उसने अच्छी गेंदबाजी की। उसने नई गेंद संभाली और अफगानिस्तान के लिए भी वह गेंदबाजी की शुरुआत करता आया है।

सनराइजर्स के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि वह गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश है, खासकर ओस को देखते हुए यह अच्छा प्रदर्शन रहा। उन्होंने कहा, ओस के रहते गेंदबाजों ने जो प्रदर्शन किया, मैं उससे खुश हूं। यार्कर और धीमी गेंद डालना मुश्किल था, लेकिन हमने अपनी रणनीति पर बखूबी अमल किया।
ये भी पढ़ें
विराट कोहली का फ्लॉप शो जारी, उठने लगी हटाने की मांग