गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Ness Wadia sentenced to 2-year jail term in Japan
Written By
Last Modified: मंगलवार, 30 अप्रैल 2019 (13:47 IST)

किंग्स इलेवन पंजाब के को-ऑनर नेस वाडिया को ड्रग्स के मामले में 2 साल की सजा

किंग्स इलेवन पंजाब के को-ऑनर नेस वाडिया को ड्रग्स के मामले में 2 साल की सजा - Ness Wadia sentenced to 2-year jail term in Japan
IPL टीम किंग्स इलेवन पंजाब के को-ऑनर नेस वाडिया ड्रग्स रखने के मामले में जापान की एक अदालत ने 2 साल जेल की सजा सुनाई है। हालांकि नेस के लिए राहत की बात यह है कि यह सजा 5 साल के लिए सस्पेंड रहेगी। 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक सपोरो जिला कोर्ट ने वाडिया को यह सजा सुनाई है। इसके मुताबिक सजा सस्पेंशन के दौरान नेस यदि किसी अन्य गैरकानूनी काम में लिप्त पाए जाते हैं तो उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।
 
नेस को मार्च में जापान के होक्काइडो आईलैंड एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था। जापान छुट्‍टियां मनाने गए नेस के पास 25 ग्राम ड्रग्स मिली थी। नेस ने निजी उपयोग के लिए ड्रग्स रखने की बात मानी थी।
 
जानकारी के मुताबिक किंग्स इलेवन पंजाब के को-ऑनर और प्रीति जिंटा के एक्स बॉयफ्रेंड नेस 20 मार्च से पहले जापान पुलिस की हिरासत में रहे, लेकिन बाद में जमानत पर छूटकर भारत आ गए। 
 
हालांकि सजा सस्पेंड होने के कारण उनके कामकाज पर कोई असर नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि 2020 में टोक्यो में ओलंपिक होने वाले हैं। साथ ही रग्बी वर्ल्ड कप भी होना है। इसके चलते जापान में नारकोटिक्स कानून को सख्ती से लागू किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
IPL में इन विदेशी खिलाड़ियों के बिना टीम की लग जाएगी वाट