मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Mike Hesson's statement
Written By
Last Updated : रविवार, 21 अप्रैल 2019 (14:21 IST)

हार से निराश नहीं है किंग्स इलेवन पंजाब के कोच, अभी भी है इस बात की उम्मीद

हार से निराश नहीं है किंग्स इलेवन पंजाब के कोच, अभी भी है इस बात की उम्मीद - Mike Hesson's statement
नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स से मिली हार के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब के कोच माइक हेसन ने कहा कि आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने को लेकर बाजी अभी उनकी टीम के हाथ से निकली नहीं है। 
 
पंजाब को दिल्ली कैपिटल्स ने 5 विकेट से हराया। अब पंजाब 10 मैचों में 5 जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। हेसन ने कहा कि हमने अच्छा क्रिकेट खेला और सिर्फ 1 मैच में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। 
 
न्यूजीलैंड के पूर्व कोच ने कहा कि अभी भी हमारी किस्मत हमारे हाथ में है। अच्छा खेलने पर हम प्लेऑफ में जगह बना सकते हैं। टीम के अब तक के प्रदर्शन से मैं संतुष्ट हूं। उन्होंने कहा कि ओस की वजह से भी दिक्कत आई। शिखर और श्रेयस ने हालांकि जिस तरह से बल्लेबाजी की और जोखिम लिए बिना टीम को जीत तक ले गए, वे बधाई के पात्र हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स मैच के हाईलाइट्‍स