शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Jaipur, Rohit Sharma, IPL 2019, IPL-12, Steven Smith, Mumbai, Rajasthan, Cricket, Captain
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 अप्रैल 2019 (20:11 IST)

IPL 2019 : कप्तान बदलते ही राजस्थान को हुए जीत के दीदार

IPL 2019 : कप्तान बदलते ही राजस्थान को हुए जीत के दीदार - Jaipur, Rohit Sharma, IPL 2019, IPL-12, Steven Smith, Mumbai, Rajasthan, Cricket, Captain
जयपुर। लगातार हार से निराश राजस्थान रॉयल्स को अपना कप्तान बदलने का फायदा मिला और उसे मुंबई इंडियंस के खिलाफ शनिवार को आईपीएल-12 मुकाबले में महत्वपूर्ण जीत मिल गई। राजस्थान ने इस मुकाबले में मुंबई को पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट में नौ मैचों में तीसरी जीत हासिल की जिससे उसकी उम्मीदें बनी हुई हैं। 
 
राजस्थान ने इस मुकाबले से पहले अजिंक्या रहाणे को हटाकर ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ को फिर से कप्तान बनाया और उसका यह दांव काम कर गया। मुंबई को पांच विकेट पर 161 रन पर रोकने के बाद राजस्थान ने स्मिथ के नाबाद 59 और 17 साल के युवा बल्लेबाज रियान पराग की 43 रन के बेहतरीन पारी से पांच विकेट पर 162 रन बनाकर उम्मीदों को जिन्दा रखने वाली जीत हासिल कर ली। 
 
राजस्थान की नौ मैचों में यह तीसरी जीत है और उसके छह अंक हो गए हैं। हालांकि प्लेऑफ में जाने के लिए राजस्थान को अपने शेष पांचों मैच जीतने होंगे। दूसरी तरफ मुंबई को 10 मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा। 
 
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने अजिंक्या रहाणे को चौथे ओवर में 39 के स्कोर पर गंवा दिया। मैच शुरू होने से पहले रहाणे की कप्तानी छीन ली गई थी। रहाणे का खराब प्रदर्शन बरकरार रहा और वह 12 गेंदों में 12 रन बनाकर लेग स्पिनर राहुल चाहर की गेंद पर आउट हो गए।

संजू सैमसन और नए कप्तान स्टीवन स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी की। पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ तीन विकेट लेने वाले चाहर ने अपने शानदार प्रदर्शन का सिलसिला बरकरार रखते हुए सैमसन को अपना दूसरा शिकार बन लिया। सैमसन ने 19 गेंदों पर 35 रन में छह चौके और एक छक्का लगाया। 
 
राजस्थान का दूसरा विकेट 76 के स्कोर पर गिरा। चाहर ने अपने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर बेन स्टोक्स को बोल्ड कर दिया। स्टोक्स अपना खाता भी नहीं खोल सके। स्मिथ ने रियान पराग के साथ राजस्थान को 100 के पार पहुंचा दिया। दोनों ने टीम के स्कोर को बढ़ाना जारी रखा। पराग काफी अच्छा खेल रहे थे और उन्होंने 14वें ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंदों पर लगातार दो चौके मारे। 14 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 118 रन पहुंच चुका था। 
 
अपना दूसरा आईपीएल मैच खेल रहे 17 साल के पराग ने अगले ओवर में चाहर पर शानदार छक्का मारा। पराग ने 16वें ओवर में लसिथ मलिंगा पर भी चौका मारा। 16 ओवर की समाप्ति के बाद राजस्थान को आखिरी चार ओवर में जीत के लिए 24 रन चाहिए थे। स्मिथ ने 17वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की पहली गेंद को चौके के लिए निकाल दिया। पराग अपने पहले आईपीएल अर्द्धशतक की तरफ अग्रसर थे कि रन आउट हो गए। पराग ने 29 गेंदों पर 43 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया। 
 
बुमराह ने एश्टन टर्नर को पगबाधा कर दिया। आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए चार रन की जरूरत थी और स्टुअर्ट बिन्नी ने मलिंगा की पहली गेंद पर चौका मारकर जीत राजस्थान की झोली में डाल दी। स्मिथ ने 48 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 59 रन की कप्तानी पारी खेली। बिन्नी सात रन पर नाबाद रहे। इस हार के बाद मुंबई के 10 मैचों से 12 अंक हैं। 
इससे पहले ओपनर क्विंटन डी कॉक (65) की साहसिक अर्द्धशतकीय पारी की मदद से मुंबई ने पांच विकेट पर 161 रन का स्कोर बनाया। राजस्थान ने मैच से ठीक पहले अजिंक्या रहाणे से कप्तानी वापिस लेकर टीम की कमान ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ को सौंपने की घोषणा की थी। नए कप्तान स्मिथ ने मैच में टॉस जीतने के बाद पहले मुंबई को बल्लेबाजी का मौका दिया। 
 
मुंबई की पारी में ओपनर एवं विकेटकीपर डी कॉक ही बल्ले से सफल रहे जिन्होंने 47 गेंदों में छह चौके और दो छक्के लगाकर 65 रन की अहम अर्द्धशतकीय पारी खेली और टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाया। कॉक का यह मौजूदा आईपीएल में अपनी टीम की तरफ से यह तीसरा अर्द्धशतक था। 
 
टीम के कप्तान रोहित शर्मा हालांकि पांच रन बनाकर स्पिनर श्रेयस गोपाल का शिकार बन गए और राजस्थान को पहला विकेट मिल गया। सूर्यकुमार यादव ने डी कॉक के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 97 रन की उपयोगी साझेदारी की और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। सूर्यकुमार ने 33 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाया और 34 रन का योगदान दिया। डी कॉक को भी गोपाल ने अपना शिकार बनाया और बेन स्टोक्स की गेंद पर कैच कराया। 
 
बीसीसीआई के लोकपाल से शनिवार को 20 लाख रुपए जुर्माने की सजा पाने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 23 रन ही बना सके। पांड्या को जोफरा आर्चर ने पगबाधा किया। ऑलराउंडर ने 15 गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाया। कीरोन पोलार्ड 10 रन बनाकर जयदेव उनादकट की गेंद पर बोल्ड हो गए। बेन कटिंग 13 रन पर नाबाद रहे। 
 
राजस्थान के लिए श्रेयस चार ओवरों में 21 रन पर दो विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। स्टुअर्ट बिन्नी को 19 रन, आर्चर को 22 रन और उनादकट को 46 रन देकर एक विकेट हाथ लगा। 

फोटो साभार ट्विटर
ये भी पढ़ें
IPL 2019 : दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब मैच के हाईलाइट्स...