सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. IPL 2019, KKR, Robin Uthappa, Robbie Uthappa, T-20 Cricket League
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 अप्रैल 2019 (17:03 IST)

आईपीएल 2019 में केकेआर के रॉबिन क्यों बने रॉबी?

आईपीएल 2019 में केकेआर के रॉबिन क्यों बने रॉबी? - IPL 2019, KKR, Robin Uthappa, Robbie Uthappa, T-20 Cricket League
आईपीएल 2019 के 12वें संस्करण में कोलकात नाइट राइडर्स के इस खिलाड़ी को अपने नाम के अंत में न शब्द इतना खराब लगा कि उन्होंने अपना नाम ही बदल दिया। इस नाम को बदलने के पीछे की कहानी जानिए खुद उन्हीं की जुबानी?

उल्लेखनीय है कि रॉबिन उथप्पा को आज हर कोई जानता और पहचानता है। वह एक अच्छे विकेटकीपर और बल्लेबाज है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम से और आईपीएल 2019 के 12वें संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स की और से खेल रहे है। रॉबिन उथप्पा ने इस साल अपने नाम को बदल कर रॉबी कर दिया है।

नाम बदलने के पीछे उथप्पा ने वजह ब‍ताई है कि उन्हे अपने नाम के पीछे न शब्द पसंद नहीं है। उन्हें उससे नकारात्मकता लगती है। इस नकारात्मकता को दूर करने के लिए उन्होंने अपने नाम से न हटाकर अपना नाम रॉबिन की जगह रॉबी कर दिया। उनको टीम के सभी खिलाड़ी रॉबी कहकर ही बुलाते है। स्कोर शीट में भी उनका नाम रॉबी ही लिखा आता है।

लेकिन लोग अभी भी उन्हें रॉबिन उथप्पा ही पुकार रहे हैं। यही नहीं गूगल से लेकर तो हर तरफ रॉबी अभी भी रॉबिन ही है और मोडिया में भी रॉबिन ही चल रहा है ज‍बकि वे रॉबिन से रॉबी बन गए है।
ये भी पढ़ें
आईपीएल 2019 के 12वें संस्करण में सीएसके का विजय रथ रोकने उतरेंगे मुंबई के शेर