शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Denial Vittori on Virat Kohli
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 7 मई 2019 (07:53 IST)

विराट कोहली को महान कप्तान बनाती है यह खास बात, डेनियल विटोरी ने खोला राज

विराट कोहली को महान कप्तान बनाती है यह खास बात, डेनियल विटोरी ने खोला राज - Denial Vittori on Virat Kohli
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के कोच रह चुके डेनियल विटोरी ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा है कि वह सभी के विचारों को सुनते हैं और उस पर अमल करते हैं, जो उन्हें अच्छा कप्तान बनाता है।
 
विटोरी ने कहा, कोहली हमेशा नए-नए विचार सुनते हैं और दूसरे के विचारों को गंभीरता से लेते हैं, इसलिए वह एक अच्छे कप्तान हैं। जब भी मैं या कोई दूसरा कोच उनसे बात करते हैं तो अच्छा लगता है।
 
उन्होंने कहा, मेरी उनसे बहुत बार बातचीत नहीं हुई है। हमारे बीच संवाद खेल के बीच ही हुआ है। लेकिन मुझे लगता है कि जब भी आप विराट को कुछ बताते हैं तो वह उसे सुनने के लिए तैयार रहते हैं, वह उसे सुनते है और यही बात उन्हें महान कप्तान बनाती है।
 
उल्लेखनीय है कि विटोरी आईपीएल में बेंगलोर के लिए खेलते भी थे और उसके बाद वह लंबे समय तक टीम के कोच भी रहे लेकिन टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्हें कोच के पद से हटाकर दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को बेंगलुरु का कोच बनाया गया। हालांकि बेंगलुरु आईपीएल के इस सत्र में अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रही और लगातार 12वें साल ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही।
ये भी पढ़ें
चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच पहला क्वालिफायर आज, इन 5 खिलाड़ियों पर होगी नजर