• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Batting in Mumbai Indians and Chennai SuperKings
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 मई 2019 (18:14 IST)

IPL 2019 के फाइनल का टिकट कटाने के लिए भिड़ेंगी रोहित की मुंबई इंडियंस और धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स

IPL 2019 के फाइनल का टिकट कटाने के लिए भिड़ेंगी रोहित की मुंबई इंडियंस और धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स - Batting in Mumbai Indians and Chennai SuperKings
चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सबसे सफल टीमें और 3-3 बार इस ट्वंटी-20 लीग का खिताब जीत चुकीं मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स मंगलवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में फाइनल का टिकट कटाने के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगी।
 
मुंबई ने पाइंट टेबल में टॉप किया : आईपीएल के आखिरी लीग मुकाबले में मुंबई ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 9 विकेट से पराजित किया था और अपने जबर्दस्त परिणाम की बदौलत उसने तालिका में चेन्नई को खिसकाकर शीर्ष स्थान के साथ लीग चरण का समापन किया। मुंबई और चेन्नई अब पहले क्वालीफायर मुकाबले में एक-दूसरे से भिड़ेंगे, जहां उनकी कोशिश सीधे फाइनल में स्थान पक्का करने की रहेगी जबकि हारने वाली टीम को दूसरा मौका भी मिलेगा।
 
कांटे का होगा हाईप्रोफाइल मैच : मुंबई और चेन्नई के बीच हाईप्रोफाइल मैच को कांटे का माना जा सकता है, क्योंकि दोनों ही आईपीएल के 12 वर्षों के इतिहास में कुल 6 खिताब अपने नाम कर सबसे सफल टीमें हैं। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने वर्ष 2010, 2011 और वर्ष 2018 में खिताब जीते हैं जबकि मुंबई ने वर्ष 2013, 2015 और वर्ष 2017 में खिताब जीते हैं और अब दोनों का लक्ष्य खिताबी 'चौका' जड़ना है।
 
मुंबई की सलामी जोड़ी ने किया कमाल : मुंबई तालिका में एक समय तीसरे स्थान तक खिसक गई थी लेकिन आखिरी मुकाबले में उसने पूरी तस्वीर ही बदलकर रख दी। टीम के कप्तान रोहित बढ़िया फॉर्म में है जबकि क्विंटन डी'कॉक उनका जबरदस्त साथ दे रहे हैं। इस सत्र में दोनों बल्लेबाजों ने ओपनिंग जोड़ी के रूप में टीम के लिए सबसे अधिक रन बटोरे हैं। क्विंटन 14 मैचों में 492 रन और रोहित 386 रन टीम के शीर्ष स्कोरर हैं।
 
मुंबई के पास बेहतरीन टीम संतुलन : बल्लेबाजों में टीम के पास ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड मध्यक्रम में अहम स्कोरर हैं, जो मैच संभाल सकते हैं और इन खिलाड़ियों के साथ मुंबई का बल्लेबाजी क्रम मजबूत है जबकि गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह और लसित मलिंगा जैसे जबरदस्त तेज गेंदबाज उसके पास हैं।
 
कप्तान धोनी पर बड़ी जिम्मेदारी : दूसरी ओर चेन्नई भी संतुलित टीम है, हालांकि आखिरी मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से मिली हार के बाद वह सतर्कता बरतने के साथ गलतियां सुधारने पर ध्यान देगी। मुंबई की तरह चेन्नई के कप्तान धोनी भी उसके अहम स्कोररों में हैं और टीम की जीत उनके इर्द-गिर्द घूमती दिखती है। धोनी ने लीग चरण के 12 मैचों में 122.66 के स्ट्राइक रेट से 368 रन बनाए हैं और शीर्ष स्कोरर हैं।
 
चेन्नई के पास बेहतरीन स्पिनर : ऑलराउंडर सुरेश रैना (359 रन), फॉफ डू प्लेसिस (314 रन), शेन वॉटसन (258) और अंबाती रायुडू (219) अन्य उपयोगी स्कोरर हैं। इसके अलावा गेंदबाजी विभाग में इमरान ताहिर (21 विकेट), हरभजन सिंह (13 विकेट) और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवीन्द्र जडेजा (13 विकेट) के रूप में टीम के पास बेहतरीन स्पिनर हैं। इसके अलावा दीपक चाहर (16 विकेट) अहम हैं।
 
मुंबई को जीत के लिए बहाना होगा पसीना : हालांकि दोनों टीमों के लिए चेन्नई की गर्मी और आद्रता से जूझना होगा। घरेलू टीम के लिए यहां का स्पिन विकेट मददगार हो सकता है लेकिन मुंबई के गेंदबाजों और बल्लेबाजों को अधिक मेहनत करनी होगी।

टीमें : मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटोन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, कृणाल पंड्या, मिशेल मैक्लीनागन, मयंक मार्कडेय, राहुल चहर, जसप्रीत बुमराह, अनमोलप्रीत सिंह, सिद्धेश लाड, अंकुल राय, एविन लुईस, पंकज जायसवाल, बेन कटिंग, ईशान किशन, आदित्य तारे, रसिख सलाम, बरिंदर सॉ, जयंत यादव, बूरान हेंडरिक्स, लसिथ मलिंगा। 
 
चेन्नई सुपरकिंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, मुरली विजय, रविंद्र जडेजा, ध्रुव शोरे, चैतन्य बिश्नोई, रितुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, हरभजन सिंह, मिशेल सेंटनेर, शारदुल ठाकुर, मोहित शर्मा, केएम आसिफ, दीपक चहर, एन. जगदीशन, स्कॉट के।
मैच का समय : शाम 7.30 बजे से। 
ये भी पढ़ें
केदार जाधव आईपीएल प्लेऑफ से बाहर, world Cup 2019 को लेकर चिंता