सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Virat Kohli
Written By
Last Modified: रविवार, 5 मई 2019 (14:30 IST)

IPL 2019 में 7वें स्थान पर रही टीम, फिर भी खुश हैं कप्तान कोहली

IPL 2019 में 7वें स्थान पर रही टीम, फिर भी खुश हैं कप्तान कोहली - Virat Kohli
बेंगलुरु। आईपीएल के 12वें सत्र में कई यादगार मुकाबले खेलने के बावजूद आखिरी स्थान पर रहकर सबसे पहले प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो गई। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली का मानना है कि यह सीजन उनकी टीम के लिए उतना खराब नहीं रहा है।
 
आईपीएल-12 के अपने आखिरी मुकाबले में शनिवार को बेंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की और घरेलू मैदान से विजयी विदाई ले ली। टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट के अलावा एबी डीविलियर्स ने भी कमाल का प्रदर्शन किया और बेंगलोर ने कई बड़े स्कोर वाले मुकाबले खेले। हालांकि उनके परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहे।
 
विराट ने मैच के बाद कहा कि उनकी टीम का सफर बड़ा अजीब रहा लेकिन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सम्मान दिलाया। हम उस तरह से सत्र की समाप्ति नहीं कर सके, जैसा कि करना चाहते थे। लेकिन दूसरा चरण काफी अच्छा रहा इसलिए मैं कह सकता हूं कि हमारा यह सत्र बुरा नहीं रहा।
 
उन्होंने कहा कि यह सुनने में अजीब लगता है कि हमने लगातार 6 मैच हारे लेकिन फिर आखिरी 7 में से 5 मैचों में बहुत अच्छा किया, यह कुछ ऐसे परिणाम हैं जिन पर आप गर्व कर सकते हो। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
किंग्स इलेवन पंजाब बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स मैच का ताजा हाल