IPL 2019 : वॉर्नर 'ऑरेंज कैप' और रबाडा 'पर्पल कैप' की दौड़ में अब भी आगे
नई दिल्ली। डेविड वॉर्नर और कैगिसो रबाडा का आईपीएल 2019 का सफर भले ही लीग चरण में ही समाप्त हो गया लेकिन शुरुआती मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ये दोनों अब भी क्रमश: 'ऑरेंज कैप' और 'पर्पल कैप' के प्रबल दावेदार बने हुए हैं।
वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से 12 मैचों में 1 शतक और 8 अर्द्धशतकों की मदद से 692 रन बनाए। इसके बाद वे विश्व कप की तैयारियों के सिलसिले में स्वदेश लौट गए लेकिन अब भी आईपीएल के 1 सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को मिलने वाली ऑरेंज कैप इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के पास ही है।
वॉर्नर के अलावा केएल राहुल (593) और आंद्रे रसेल (510) ही वर्तमान सत्र में अभी तक 500 से अधिक रन बना पाए हैं, लेकिन इन दोनों की टीमें क्रमश: किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स लीग चरण में ही बाहर हो गई हैं। वॉर्नर के लिए अभी मुंबई इंडियंस के क्विंटन डिकॉक और दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन थोड़ी चुनौती बने हुए हैं।
डिकॉक ने 492 रन बनाए हैं और उन्हें अब अधिक से अधिक 3 मैच खेलने को मिलेंगे जिसमें 200 से अधिक रन बनाने पर ही वे ऑरेंज कैप हासिल कर सकते हैं। यही स्थिति धवन की है जिनके नाम पर 486 रन दर्ज हैं। दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर (446 रन) और ऋषभ पंत (401) हर मैच में बड़ी पारियां खेलकर ही ऑरेंज कैप के दावेदार बन पाएंगे।
सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को मिलने वाली 'पर्पल कैप' अभी दिल्ली के रबाडा के पास है जिन्हें पीठदर्द के कारण दक्षिण अफ्रीका ने ऐहतियात के तौर पर स्वदेश बुला दिया है। रबाडा ने 12 मैचों में 25 विकेट लिए हैं। उनकी पर्पल कैप के लिए सबसे बड़ा खतरा उनके हमवतन इमरान ताहिर बने हुए हैं जिन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से अब तक 21 विकेट लिए हैं।
प्लेऑफ में जगह बनाने वाली 4 टीमों में से हैदराबाद के खलील अहमद और मुंबई के जसप्रीत बुमराह ने 17-17, चेन्नई के दीपक चाहर ने 16 तथा हैदराबाद के राशिद खान और मुंबई के लसिथ मलिंगा ने 15-15 विकेट लिए हैं और असाधारण प्रदर्शन के दम पर वे 'पर्पल कैप' हासिल कर सकते हैं।