• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. rashid khan says after president maybe i am most popular in afghanistan
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 मई 2018 (17:52 IST)

राष्ट्रपति के बाद अफगानिस्तान में राशिद खान हैं सबसे लोकप्रिय, कारण दिलचस्प है

IPL 2018
अपनी गेंदबाजी के दम पर आईपीएल 2018 में धूम मचाने वाले अफगानिस्तान के 19 वर्षीय युवा स्पिन गेंदबाज राशिद खान का कहना है कि वह अफगानिस्तान में राष्ट्र‍पति के बाद देश के  सबसे लोकप्रिय शख्स हो सकते हैं। राशिद ने यह बात एक सवाल के जवाब में कही।


टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में जब राशिद पूछा गया कि क्या वह अपने देश में भारत के बड़े क्रिकेटरों जैसा सम्मान पाते हैं तो उन्होंने  कहा, 'अपने देश के राष्ट्रपति के बाद हो  सकता है कि मैं अफगानिस्तान में सबसे ज्यादा लोकप्रिय व्यक्ति हूं।' राशिद को अफगानिस्तान में बहुत लोकप्रियता हासिल है और आईपीएल 2018 में उनका प्रदर्शन देखकर पूरा अफगानिस्तान झूम उठा था।
 
राशिद की गेंदबाजी की तारीफ खुद सचिन तेंदुलकर ने भी की थी। सचिन ने राशिद के बारे में ट्वीट किया था, जिसे देखने के बाद वे काफी देर तक सोचते रहे कि मास्टर ब्लास्टर को क्या  जवाब दें।
 
राशिद सचिन को अपना हीरो मानते हैं और उनसे मिली तारीफ के बाद उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है।