रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Rashid Khan IPL Star Sunrise Hyderabad
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 मई 2018 (20:58 IST)

अफगानिस्तान में हमले पर हैदराबाद टीम शोक जताते हुए काली पट्‍टी बांधकर खेला आईपीएल मैच

अफगानिस्तान में हमले पर हैदराबाद टीम शोक जताते हुए काली पट्‍टी बांधकर खेला आईपीएल मैच - Rashid Khan IPL Star Sunrise Hyderabad
मुंबई। आईपीएल के स्टार स्पिनर राशिद खान के साथ उनकी पूरी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले क्वालीफायर में अफगानिस्तान के नांगरहर प्रांत में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त करने के लिए काली पट्टी पहनकर मैच में उतरे।
 
 
आईपीएल की 2 शीर्ष टीमों हैदराबाद और चेन्नई के बीच मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े मैदान पर पहला क्वालीफायर मैच खेला गया था, हालांकि इस मैच में कड़े संघर्ष के बावजूद हैदराबाद की टीम 2 विकेट से हार गई और अब वह दूसरे क्वालीफायर में एलिमिनेटर की विजेता टीम से आखिरी मौके के लिए उतरेगी।
 
लीग चरण में शीर्ष पर रही केन विलियमसन की कप्तानी वाली हैदराबाद की टीम के सभी खिलाड़ियों ने बांह पर काली पट्टी पहनकर मैच खेला, जो अफगानिस्तान में हुए हमले में मारे गए लोगों के प्रति शोक जताने के लिए था। टीम में शामिल स्पिनर राशिद अफगानिस्तान से हैं।
 
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने हैदराबाद के इस कदम का स्वागत करते हुए ट्विटर पर इसके लिए टीम का धन्यवाद किया है। उन्होंने लिखा- 'धन्यवाद, सनराइजर्स हैदराबाद आपने नांगरहर प्रांत में मारे गए लोगों के प्रति अपना शोक जताया।'
 
आईपीएल में अफगानिस्तान से केवल 2 ही खिलाड़ी खेल रहे हैं लेकिन हैदराबाद में शामिल स्पिनर राशिद टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन की बदौलत स्टार रहे हैं जिन्होंने अब तक 15 मैचों में 18 विकेट लिए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
महान क्रिकेटरों में शुमार एबी डीविलियर्स के अचानक संन्यास से क्रिकेट जगत हैरान