शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Mumbai to play with hyderabad in IPL match
Written By
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 24 अप्रैल 2018 (11:34 IST)

आज मुंबई इंडियन्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से

Mumbai Indians
मुंबई। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित मुंबई इंडियन्स आईपीएल-11 में लगातार जीत के करीब आकर डैथ ओवरों में लड़खड़ाहट की वजह से मैच गंवा रही है और मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने घरेलू मैच में उसे इन्हीं गलतियों का समाधान ढूंढना होगा।
 
दो बार की चैंपियन मुंबई ने अब तक अपने पांच मैचों में एक ही जीता है और वह मात्र दो अंक लेकर आठ टीमों में सातवें नंबर पर खिसक गई है। पिछले मैच में मुंबई को राजस्थान रॉयल्स के हाथों तीन विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।
 
वहीं हैदराबाद की टीम भी उतार चढ़ाव से गुजर रही है। उसे भी पिछले मैच में कड़े संघर्ष के बावजूद चेन्नई सुपरकिंग्स से चार रन से करीबी हार मिली थी। वह फिलहाल तालिका में पांच मैचों में तीन जीत और दो हार के बाद छह अंकों के साथ चौथे नंबर पर है।
 
टूर्नामेंट में मुंबई ने अपने घरेलू मैदान पर चेन्नई से ओपनिंग मैच एक विकेट से हारा था। उसके बाद वह हैदराबाद से हैदराबाद में मैच आखिरी गेंद पर एक विकेट से गंवाया। मुंबई को दिल्ली से आखिरी गेंद पर सात विकेट से हार झेलनी पड़ी। मुंबई को राजस्थान के खिलाफ अपना पिछला मैच दो गेंद शेष रहते तीन विकेट से गंवाना पड़ा।
 
मुंबई के कप्तान रोहित ने स्वीकार किया है कि टीम को डैथ ओवरों में लड़खड़ाने की आदत से उबरना होगा। रोहित का कहना है कि जो मैच जीते जा सकते थे वे उनकी टीम ने अंतिम ओवर में गंवा दिए। (वार्ता)    
 
ये भी पढ़ें
आईपीएल में खराब अंपायरिंग, मैच रैफरियों को मिले यह निर्देश...