रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL 11, Rishabh pant, Sandeep Sharma, IPL playoff
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 मई 2018 (16:41 IST)

भारी पड़े ऋषभ पंत, संदीप शर्मा ने इस तरह किया गेंदबाजों का बचाव

भारी पड़े ऋषभ पंत, संदीप शर्मा ने इस तरह किया गेंदबाजों का बचाव - IPL 11, Rishabh pant, Sandeep Sharma, IPL playoff
नई दिल्ली। दिल्ली डेयरडेविल्स को नौ विकेट से हराकर आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज संदीप शर्मा ने कहा कि उनकी टीम अगले तीन मैच भी जीतकर प्लेऑफ में इसी लय के साथ उतरेगी।


अब तक गेंदबाजों के दम पर कम स्कोर के बावजूद मैच जीतती आ रही हैदराबाद ने गुरुवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर 188 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नौ विकेट से जीत दर्ज की। शिखर धवन और कप्तान केन विलियमसन ने 102 गेंद में 176 रन की नाबाद साझेदारी की। ऋषभ पंत ने शतक जमाकर दिल्ली को विशाल स्कोर दिया, लेकिन संदीप ने अपने गेंदबाजों का बचाव किया।

उन्होंने कहा, हमारी गेंदबाजी में कोई कमी नहीं थी, लेकिन पंत हमारे गेंदबाजों पर भारी पड़े। उन्‍होंने भुवनेश्वर, सिद्धार्थ कौल, राशिद खान सभी की गेंदों पर रन बनाए जो अब तक बेहद किफायती गेंदबाजी कर रहे थे। यह ऋषभ का दिन था।

यह पूछने पर कि ग्रुप चरण के शानदार प्रदर्शन के बाद क्या प्लेऑफ में अतिरिक्त दबाव होगा, संदीप ने कहा कि प्लेऑफ में दबाव तो होगा लेकिन अभी हम उसके बारे में नहीं सोच रहे हैं। अभी हमें तीन मैच और खेलने हैं और हम तीनों जीतकर इसी लय के साथ प्लेऑफ में उतरना चाहेंगे।

शर्मा ने कहा ‍कि हमें फील्डिंग और बल्लेबाजी पर और मेहनत करनी होगी। इसके अलावा यह भी देखना होगा कि आगे के मैचों में कोई विरोधी खिलाड़ी पंत की तरह आक्रामक पारी नहीं खेले। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आईपीएल 2018 : प्लेऑफ में भी इस लय को कायम रखना होगा : संदीप शर्मा