रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL-11, Liam Plunkett, Kings XI Punjab
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 अप्रैल 2018 (19:03 IST)

कोटला की हार से लियाम प्लंकेट गमजदा

कोटला की हार से लियाम प्लंकेट गमजदा - IPL-11, Liam Plunkett, Kings XI Punjab
नई दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ घरेलू कोटला मैदान में करीबी मुकाबला हारने पर दिल्ली के तेज़ गेंदबाज़ लियाम प्लंकेट ने गहरी निराशा व्यक्त की है।


दिल्ली को घरेलू कोटला मैदान पर पहले मैच में पंजाब के हाथों सोमवार को चार रन से हार झेलनी पड़ी थी। इस मैच में दिल्ली ने विपक्षी पंजाब को आठ विकेट पर 143 रन पर ही रोक दिया था, जिसमें प्लंकेट 17 रन पर तीन विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज़ रहे थे। लेकिन बल्लेबाज़ छोटे लक्ष्य का बचाव भी नहीं कर सके।

प्लंकेट ने कहा कि यह हार निश्चित ही पूरी टीम के लिए बहुत निराश करने वाली रही। उन्होंने कहा 'इस तरह का मैच हारना बहुत निराशाजनक है। मुझे लगता है कि यह मैच हमें जीतना चाहिए था। लेकिन यह क्रिकेट है और यह ऐसे ही चलता है। आप 39 ओवर तक भले ही अच्छा खेलें लेकिन आप मैच को कैसे खत्म करेंगे यह अहम होता है। हम इस हार से बहुत दु:खी हैं।'

गौतम गंभीर की कप्तानी में खेल रही दिल्ली इस मैच में अपने घरेलू कोटला मैदान पर जीत के काफी करीब थी और उसकी शुरुआत अच्छी रही लेकिन पंजाब के मुजीब उर रहमान के आखिरी ओवर ने मैच पलट दिया। आखिरी ओवर में जीत के लिए दिल्ली को 17 रन चाहिए थे लेकिन श्रेयस अय्यर पांच गेंदों में 12 रन ही बना सके और आखिरी गेंद पर आरोन फिंच ने रहमान की गेंद पर उन्हें कैच करा दिया।

श्रेयस ने दिल्ली के लिए सर्वाधिक 57 रन बनाए जबकि गंभीर फिर सस्ते में चार रन पर आउट हुए। दिल्ली ने अभी तक छह मैचों में पांच हारे हैं और केवल एक ही जीत सकी है। वह अगले मैच में शुक्रवार को कोलकाता नाइटराइडर्स से भिड़ेगी।

हालांकि प्लंकेट ने खराब मैच के बाद टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा 'हमें अब बचे हुए मैचों में अच्छा खेल दिखाना होगा। हमें इस समय अच्छी लय की जरूरत है और एकजुट होकर अच्छे परिणाम देने पर ध्यान लगाना होगा।'

प्लंकेट को दिल्ली की टीम में आखिरी समय पर कैगिसो रबाडा के चोटिल होने के कारण स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर लिया गया है। उन्होंने सोमवार को अपने पदार्पण मैच में ही टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया और तीन विकेट लिए।
ये भी पढ़ें
चिन्नास्वामी में भिड़ेंगे चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर