रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL 11, Ken Williamson, Sunrisers Hyderabad bowler
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 मई 2018 (15:20 IST)

हार के बावजूद केन विलियमसन ने की अपने गेंदबाजों की तारीफ

हार के बावजूद केन विलियमसन ने की अपने गेंदबाजों की तारीफ - IPL 11, Ken Williamson, Sunrisers Hyderabad bowler
मुंबई। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने आईपीएल के पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स से दो विकेट से मिली हार के बाद डैथ ओवरों में कार्लोस ब्रेथवेट को गेंद सौंपने के अपने फैसले को सही ठहराते हुए अपने गेंदबाजों की तारीफ की।


उन्होंने मैच के बाद कहा, हमें कार्लोस और डैथ ओवरों में उनकी गेंदबाजी पर भरोसा था और इसी वजह से वे टीम में हैं। जब आप दबाव में होते हैं तो कई बार हालात बहुत कठिन हो जाते हैं। ब्रेथवेट ने 18वें ओवर में 20 रन दे डाले, जो मैच का निर्णायक मोड़ साबित हुआ।

विलियमसन ने चेन्नई के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस की तारीफ करते हुए कहा, उन्‍होंने उम्दा पारी खेली और उन्‍हें इसका श्रेय दिया जाना चाहिए। चेन्नई ने 27 मई को होने वाले फाइनल में जगह बना ली है, जबकि सनराइजर्स को अब 25 मई को कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मैच के विजेता से खेलना है।

विलियमसन ने कहा, गेंदबाजों ने आज उम्दा प्रदर्शन किया। डैथ ओवरों को छोड़कर प्रदर्शन में कोई कमी नहीं थी। हमें अगले मैच से पहले हालांकि कुछ पहलुओं पर काम करना होगा। उन्होंने कहा, इस पिच पर हमें 160 रन बनाने चाहिए थे। डैथ ओवरों की गेंदबाजी हमारी ताकत है लेकिन आज चेन्नई अच्छा खेला और बल्लेबाजी की गहराई दिखाई। अब हमें अगले मैच में बेहतर खेलना होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आईपीएल 2018 के फाइनल में पहुंचते ही धोनी के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड