शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. rjasthan royals vs royal challengers bangalore
Written By
Last Updated : शनिवार, 19 मई 2018 (21:06 IST)

आरसीबी बाहर, त्रिपाठी के अर्द्धशतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से राजस्थान 30 रन से जीता

आरसीबी बाहर, त्रिपाठी के अर्द्धशतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से राजस्थान 30 रन से जीता - rjasthan royals vs royal challengers bangalore
जयपुर। राजस्थान रॉयल्स ने राहुल त्रिपाठी के अर्द्धशतक के बाद श्रेयस गोपाल (16 रन देकर 4 विकेट) की अगुवाई में शानदार गेंदबाजी से शनिवार को यहां आईपीएल टी-20 मैच में 30 रन की जीत से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें चरण से बाहर कर दिया।
 

इस जीत से राजस्थान रॉयल्स की टीम 14 मैचों में 14 अंक से सनराइजर्स हैदराबाद (18), चेन्नई सुपरकिंग्स (16) और कोलकाता नाइटराइडर्स (14) के बाद चौथे स्थान पर पहुंच गई है और प्लेऑफ की दौड़ में शामिल है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सफर 12 अंक के साथ समाप्त हो गया।
 
राजस्थान रॉयल्स ने त्रिपाठी के नाबाद 80 रन और अजिंक्य रहाणे (33 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 69 गेंद में 99 रन की भागीदारी की बदालत 5 विकेट पर 164 रन बनाए। त्रिपाठी ने 58 गेंद में 5 चौके और 3 छक्के जड़े। इसके बाद उन्होंने हेनरिक क्लासेन (32 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 34 गेंद में 48 रन की साझेदारी की।
 
बेंगलुरु की टीम को मुंबई इंडियंस से नेट रन रेट बेहतर करने के लिए यह लक्ष्य 16 ओवर के भीतर हासिल करना था लेकिन टीम एबी डिविलियर्स के अर्द्धशतक (53 रन) के बावजूद 19.2 ओवर में 134 रन पर सिमट गई।
 
राजस्थान रॉयल्स के लिए 'मैन आफ द मैच' श्रेयस गोपाल ने 4 ओवर में महज 16 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। बेन लाघलिन ने अपने पहले ओवर में 10 रन लुटाने के बाद दूसरे ओवर में 2 विकेट झटके। जयदेव उनादकट भी 2 विकेट झटकने में सफल रहे। कृष्णप्पा गौतम और ईश सोढ़ी को 1-1 विकेट मिला। अपने गेंदबाजों की बदौलत टीम इस स्कोर का बचाव करने में सफल रही।
 
आरसीबी ने कप्तान विराट कोहली (4) का विकेट तीसरे ही ओवर में गंवा दिया, जो गौतम की गेंद पर बोल्ड हो गए। अब जिम्मेदारी पार्थिव पटेल (33 रन) और डिविलियर्स के कंधों पर थी जिन्होंने दूसरे विकेट के लिए 55 रन की भागीदारी की। लेकिन गोपाल का दूसरा ओवर बेंगलुरु के लिए अच्छा नहीं रहा जिसमें उसने पार्थिव पटेल (21 गेंद में, 3 चौके और 2 छक्के) के साथ मोईन अली के विकेट गंवा दिए। पटेल जहां गेंद को पुल करने के प्रयास में विकेट गंवा बैठे, विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन ने उनके स्टंप उखाड़े तो वहीं गोपाल ने अपनी ही गेंद पर मोईन अली का कैच लपका।
 
गोपाल को मंदीप सिंह के रूप में अपना तीसरा विकेट मिला, जो बढ़ते दबाव में बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन क्लासेन ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेरते हुए उन्हें स्टंप आउट किया। डिविलियर्स ने इस बीच सोढ़ी की गेंद को डीप मिडविकेट पर चौके के लिए पहुंचाकर 31 गेंद में सात चौके से इस सत्र में अपना 6ठा अर्द्धशतक पूरा किया। इसी 12वें ओवर में कोलिन डि ग्रैंडहोम भी चलते बने।
 
अगले ओवर में डिविलियर्स गोपाल की खूबसूरत गुगली को समझने में नाकाम रहे और सतर्क क्लासेन ने बेहद आसानी से उनके स्टंप उखाड़ दिए जिससे 35 गेंद में सात चौके से 53 रन बनाए। फिर लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और टीम 4 गेंद पहले ही 134 रन पर सिमट गई। 
 
इससे पहले बेंगलुरु के गेंदबाजों ने शुरू से ही दबदबा बनाते हुए राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया जिसका अंदाजा 5 विकेट पर 164 रन के स्कोर को देखकर ही लगाया जा सकता है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए उमेश यादव ने 4 ओवर में 1 मेडन से 25 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि मोहम्मद सिराज को 33 रन देकर 1 विकेट मिला।
 
दूसरे ओवर में उमेश ने जोफ्रा आर्चर (0) को पैवेलियन की राह दिखा दी जिन्हें विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने कैच आउट किया। रहाणे और त्रिपाठी ने संभलकर खेलते हुए पॉवरप्ले के ओवर में 1 विकेट पर 45 रन जोड़े। इसके बाद दोनों को शॉट लगाने में परेशानी हो रही थी। त्रिपाठी ने 12वें ओवर की 5वीं गेंद में अपना पचासा पूरा किया, लेकिन पॉवरप्ले ओवरों के बाद से उनके अर्द्धशतक तक पारी में केवल 1 ही चौका लगा। उन्होंने 38 गेंद का सामना करते हुए 4 चौके और 1 छक्के से 50 रन बनाए। फिर त्रिपाठी ने इसी ओवर की अंतिम गेंद को छक्के के लिए पहुंचा दिया।
 
उमेश यादव ने रहाणे को पगबाधा आउट कर इस भागीदारी को तोड़ा जिन्होंने 31 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में 3 चौके जमाए। संजू सैमसन अगली ही गेंद पर उमेश यादव का तीसरा शिकार बने। त्रिपाठी एक छोर पर डटे थे। फिर हेनरिक क्लासेन ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट होने से पहले 21 गेंद में 3 चौके और 1 छक्के से 32 रन जोड़े। कृष्णप्पा गौतम ने अंत में रन आउट होने से पहले 5 गेंद में 2 छक्के से 14 रन बनाए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
थॉमस और उबेर कप में भारत के समक्ष कड़ी चुनौती